ETV Bharat / state

भाजपा पार्षद की कोरोना से मौत की उड़ी अफवाह, वीडियो जारी कर कहा - 'मैं ठीक हूं' - mritunjay dubey corona report

सुंदर नगर के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने एक वीडियो जारी कर अपने जिंदा होने की पुष्टि की है. दरअसल, पिछले कई दिनों से कोरोना से उनकी मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ रही थी. उन्होंने खुद का वीडियो जारी कर इसे गलत बताया है.

mritunjay dubey
मृत्युंजय दुबे
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 12:59 PM IST

रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसी बीच सुंदर नगर के पार्षद मृत्युंजय दुबे कि कोरोना संक्रमण से मौत की अफवाह उड़ने लगी, लेकिन सुंदर नगर के पार्षद ने अपना वीडियो जारी कर अपने कुशल होने की जानकारी दी है.

पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जारी किया वीडियो

पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि उनके वार्ड में भाजपा के कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनके परिजनों और सभी के सहमति से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आए. इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इस बीच सैकड़ों चाहने वाले लोगों ने फोन कर उनका हालचाल जाना.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार

वीडियो जारी कर कही बात

उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर कहा कि, मैं स्वस्थ हूं और किसी प्रकार से मुझे कोई परेशानी नहीं है. इस दौरान जितने भी समर्थक और चाहने वाले लोगों ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना उन्हें धन्यवाद देता हूं. बता दें कि मृत्युंजय दुबे सुंदर नगर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है. पूर्व में वह निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ते आए हैं. नगर निगम चुनाव के पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया था.

कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 1,077 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,054 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 8 हजार 424 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार देर तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 206 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसी बीच सुंदर नगर के पार्षद मृत्युंजय दुबे कि कोरोना संक्रमण से मौत की अफवाह उड़ने लगी, लेकिन सुंदर नगर के पार्षद ने अपना वीडियो जारी कर अपने कुशल होने की जानकारी दी है.

पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जारी किया वीडियो

पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि उनके वार्ड में भाजपा के कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनके परिजनों और सभी के सहमति से उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आए. इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इस बीच सैकड़ों चाहने वाले लोगों ने फोन कर उनका हालचाल जाना.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार

वीडियो जारी कर कही बात

उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर कहा कि, मैं स्वस्थ हूं और किसी प्रकार से मुझे कोई परेशानी नहीं है. इस दौरान जितने भी समर्थक और चाहने वाले लोगों ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना उन्हें धन्यवाद देता हूं. बता दें कि मृत्युंजय दुबे सुंदर नगर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है. पूर्व में वह निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ते आए हैं. नगर निगम चुनाव के पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया था.

कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 1,077 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,054 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 8 हजार 424 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार देर तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 206 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.