रायपुर: इस बार गर्मी के मौसम में एसी, कूलर, फ्रिज लोगों के पसीने छुड़ाने वाली है. फरवरी माह खत्म होते ही प्रदेश में तेज धूप निकलने लगी है. अभी से ही रायपुर का तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में अप्रैल और मई महीने में लोगों की हालत गर्मी से और ज्यादा खराब हो सकती है. कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों में हर सेक्टर में महंगाई तेजी से बढ़ी है. अब यूक्रेन और रूस युद्ध की वजह से कुछ कारोबारी इसका फायदा उठा रहे हैं. कुछ सेक्टरों में सामान के दाम बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ तहसीलदार और वकील विवाद: धमतरीे में वकीलों का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में एसी कूलर का कारोबार
छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में कूलर की बिक्री अच्छी होती है. करीब तीन से चार लाख कूलर बिकते हैं. वही 50 से 60 हजार एसी बिकती है. यानी कुल मिलाकर एसी और कूलर का कारोबार प्रदेश में हर साल तीन से चार हजार करोड़ का होता है. लेकिन इस बार गर्मी का मौसम शुरू होने के बावजूद कूलर और एसी की ग्राहकी काफी कम है. ग्राहक दुकानों तक तो आ रहे हैं लेकिन वह एसी और कूलर खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अचानक बढ़े दामों से दुकानदार और ग्राहक दोनों काफी परेशान हैं.
कूलर | साल 2021, कूलर की कीमतें रुपये में | साल 2022, कूलर की कीमतें रुपये में |
3 फीट का कूलर | 3200-3500 | 3500-4000 |
4 फीट का कूलर | 3800-4000 | 4000-4500 |
5 फीट का कूलर | 4100- 4500 | 4600-5000 |
7 फीट का कूलर | 6000- 7000 | 8000-7000 |
कूलर, फ्रिज और एसी की कीमतों ने बढ़ाई परेशानी
दुकानदार शाहिद खान ने बताया कि इस बार गर्मी का मौसम थोड़ा लेट शुरू हुआ है. लेकिन मार्च के शुरुआती दिनों में ही शहर में खूब तेज गर्मी पड़ने लगी है. बावजूद इसके लोग कूलर की खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं. कोविड की वजह से पिछले 2 सालों में हर चीज के दाम बढ़ गए हैं. इस बार ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने से कूलर के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. जिस वजह से अभी तक ग्राहक दुकान तक नहीं आ रहे हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध का भी पड़ा असर
दुकानदार मोहम्मद जाहिद खान ने बताया कि, पिछले 2 सालों में लगभग सभी सेक्टरों में महंगाई आई है. इस वजह से सभी चीजों के दाम बढ़े हैं. गर्मी शुरू होने से पहले सारे इलेक्ट्रॉनिक चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं. कुछ लोग कह रहें हैं कि, रूस और यूक्रेन की लड़ाई होने से कॉपर के दाम बढ़े हैं. लेकिन कई कारोबारी युद्ध का फायदा उठाकर बाजारों में दाम बढ़ाकर सामान बेच रहे हैं. इस वजह से हमें भी रॉ मैटेरियल महंगा पड़ रहा है. हमें भी दाम बढ़ाना पड़ रहा है. ग्राहक भी दुकानों तक आकर कूलर का दाम पूछ रहे हैं. पूछने के बाद कूलर का मूल्य काफी महंगा बताया जा है. ग्राहक वापस चले जा रहे हैं.
रायपुर में महंगाई की मार से ग्राहक परेशान
ग्राहक मोहम्मद शोहेब ने बताया कि, वैसे भी पिछले 2 सालों से महंगाई काफी बढ़ गई है. ऊपर से गर्मी के मौसम में कूलर और एसी जैसे चीजों के दाम बढ़ने से हम पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है. अब रायपुर में इतनी गर्मी पड़ती है कि गर्मी के समय बिना कूलर, एसी के कोई घर में नहीं रह सकता. ऐसे में मजबूरन ही सही हमें कूलर या एसी खरीदना तो होगा, लेकिन महंगाई की वजह से जिस दाम पर हम बड़ा कूलर खरीद सकते थे, अब हमें छोटा कूलर खरीदना पड़ेगा.