रायपुरः अभनपुर के ग्राम पंचायत गातापार में मुख्य सड़क से लगे सुलभ शौचालयों की हालत बदतर हो गई है. इस पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ज्यादातर शौचालयों में ताला लटका हुआ है.
छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने दस लाख रुपए की लागत से इन शौचालयों का निर्माण कराया था. ग्राम के सरपंच द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण इन शौचालयों में ताला लगा हुआ है.
रेत हो रहा डम्प
बताया जा रहा है कि इन शौचालयों के सामने रेत माफिया रेत डम्प कर रहे रहे हैं. सरपंच बसंत कुमार कोसरे का कहना है कि सरकार ने अब गांव में शौचालय का निर्माण करा दिया है. इसके कारण अब इन सुलभ शौचालयों की उपयोगिता नहीं रही. हालांकि जरूरत पड़ने पर शौचालयों में लगा ताला खोल दिया जाता है.