ETV Bharat / state

अभनपुरः कहने को सुलभ शौचालय पर जरूरत पड़ने पर खुलता है ताला - abhanpu

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने दस लाख रुपए की लागत से इन शौचालयों का निर्माण कराया था. ग्राम के सरपंच द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

कहने को सुलभ शौचालय पर जरूरत पड़ने पर खुलता है ताला
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:14 PM IST

रायपुरः अभनपुर के ग्राम पंचायत गातापार में मुख्य सड़क से लगे सुलभ शौचालयों की हालत बदतर हो गई है. इस पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ज्यादातर शौचालयों में ताला लटका हुआ है.

कहने को सुलभ शौचालय पर जरूरत पड़ने पर खुलता है ताला

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने दस लाख रुपए की लागत से इन शौचालयों का निर्माण कराया था. ग्राम के सरपंच द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण इन शौचालयों में ताला लगा हुआ है.

रेत हो रहा डम्प
बताया जा रहा है कि इन शौचालयों के सामने रेत माफिया रेत डम्प कर रहे रहे हैं. सरपंच बसंत कुमार कोसरे का कहना है कि सरकार ने अब गांव में शौचालय का निर्माण करा दिया है. इसके कारण अब इन सुलभ शौचालयों की उपयोगिता नहीं रही. हालांकि जरूरत पड़ने पर शौचालयों में लगा ताला खोल दिया जाता है.

रायपुरः अभनपुर के ग्राम पंचायत गातापार में मुख्य सड़क से लगे सुलभ शौचालयों की हालत बदतर हो गई है. इस पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ज्यादातर शौचालयों में ताला लटका हुआ है.

कहने को सुलभ शौचालय पर जरूरत पड़ने पर खुलता है ताला

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने दस लाख रुपए की लागत से इन शौचालयों का निर्माण कराया था. ग्राम के सरपंच द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण इन शौचालयों में ताला लगा हुआ है.

रेत हो रहा डम्प
बताया जा रहा है कि इन शौचालयों के सामने रेत माफिया रेत डम्प कर रहे रहे हैं. सरपंच बसंत कुमार कोसरे का कहना है कि सरकार ने अब गांव में शौचालय का निर्माण करा दिया है. इसके कारण अब इन सुलभ शौचालयों की उपयोगिता नहीं रही. हालांकि जरूरत पड़ने पर शौचालयों में लगा ताला खोल दिया जाता है.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर(रायपुर)
स्लग— सुलभ शौचालय जर्जर
एंकर – रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम पंचायत गातापार में .....मुख्य सडक से लगे दस लाख की लागत से बने सुलभ शौचालय में ताला लटके मिलते है ...आज से महज कुछ वर्ष पूर्व ग्राम गातापार में सुलभ शौचालय का निर्माण ........मुख्य सडक के समीप...... छग पर्यटक विभाग के द्वारा .....दस लाख की लागत से बनाया गया था ........पर निर्माण के पश्चात ग्राम के सरपंच द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया गया ...जिसके चलते शासन द्वारा निर्माण किये गये ....इस सुलभ शौचालय में ताला बंद मिलते है ...अब इस शौचालय के सामने रेत माफियो द्वारा रेत डम्प किया जा रहा है ....ग्राम के सरपंच की उदासीनता के चलते शौचालय अब बेकार हो गये है .....और ग्रामीण व राहगीर के लिए बनाये गये यह शौचालय बिना देख रेख व उपयोग के जर्जर हो रहे है .....ग्राम के सरपंच पति व पंच बसंत कुमार कोसरे ने कहा कि अब सरकार द्वारा पूरे ग्राम में शौचालय निर्माण किये जाने के कारण अब उपयोगिता नही रहा और जब जरूरत पड़ता है तब खोल देते है अब जनाब द्वारा क्या बोल रहेहै मुख्य सड़क से लगे होने के कारण लोगो को हर समय इसकी जरूरत है साथ ही ग्रामीणों को भी इसकीजरूरत है पर सरपंच की इतनी उदासीनता है कि शासन द्वारा निर्माण किये गए दस लाख की लागत से बने शौचालय अब जर्जर होने लगे है
बाइट-01 बसंत कुमार कोसरे सरपंच पति व पंच ग्राम पंचायत गातापार
...........दीपक वर्मा अभनपुर 9826529513......................Body:दीपक वर्मा अभनपुर(रायपुर)
स्लग— सुलभ शौचालय जर्जर
एंकर – रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम पंचायत गातापार में .....मुख्य सडक से लगे दस लाख की लागत से बने सुलभ शौचालय में ताला लटके मिलते है ...आज से महज कुछ वर्ष पूर्व ग्राम गातापार में सुलभ शौचालय का निर्माण ........मुख्य सडक के समीप...... छग पर्यटक विभाग के द्वारा .....दस लाख की लागत से बनाया गया था ........पर निर्माण के पश्चात ग्राम के सरपंच द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया गया ...जिसके चलते शासन द्वारा निर्माण किये गये ....इस सुलभ शौचालय में ताला बंद मिलते है ...अब इस शौचालय के सामने रेत माफियो द्वारा रेत डम्प किया जा रहा है ....ग्राम के सरपंच की उदासीनता के चलते शौचालय अब बेकार हो गये है .....और ग्रामीण व राहगीर के लिए बनाये गये यह शौचालय बिना देख रेख व उपयोग के जर्जर हो रहे है .....ग्राम के सरपंच पति व पंच बसंत कुमार कोसरे ने कहा कि अब सरकार द्वारा पूरे ग्राम में शौचालय निर्माण किये जाने के कारण अब उपयोगिता नही रहा और जब जरूरत पड़ता है तब खोल देते है अब जनाब द्वारा क्या बोल रहेहै मुख्य सड़क से लगे होने के कारण लोगो को हर समय इसकी जरूरत है साथ ही ग्रामीणों को भी इसकीजरूरत है पर सरपंच की इतनी उदासीनता है कि शासन द्वारा निर्माण किये गए दस लाख की लागत से बने शौचालय अब जर्जर होने लगे है
बाइट-01 बसंत कुमार कोसरे सरपंच पति व पंच ग्राम पंचायत गातापार
...........दीपक वर्मा अभनपुर 9826529513......................Conclusion:दीपक वर्मा अभनपुर(रायपुर)
स्लग— सुलभ शौचालय जर्जर
एंकर – रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के ग्राम पंचायत गातापार में .....मुख्य सडक से लगे दस लाख की लागत से बने सुलभ शौचालय में ताला लटके मिलते है ...आज से महज कुछ वर्ष पूर्व ग्राम गातापार में सुलभ शौचालय का निर्माण ........मुख्य सडक के समीप...... छग पर्यटक विभाग के द्वारा .....दस लाख की लागत से बनाया गया था ........पर निर्माण के पश्चात ग्राम के सरपंच द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया गया ...जिसके चलते शासन द्वारा निर्माण किये गये ....इस सुलभ शौचालय में ताला बंद मिलते है ...अब इस शौचालय के सामने रेत माफियो द्वारा रेत डम्प किया जा रहा है ....ग्राम के सरपंच की उदासीनता के चलते शौचालय अब बेकार हो गये है .....और ग्रामीण व राहगीर के लिए बनाये गये यह शौचालय बिना देख रेख व उपयोग के जर्जर हो रहे है .....ग्राम के सरपंच पति व पंच बसंत कुमार कोसरे ने कहा कि अब सरकार द्वारा पूरे ग्राम में शौचालय निर्माण किये जाने के कारण अब उपयोगिता नही रहा और जब जरूरत पड़ता है तब खोल देते है अब जनाब द्वारा क्या बोल रहेहै मुख्य सड़क से लगे होने के कारण लोगो को हर समय इसकी जरूरत है साथ ही ग्रामीणों को भी इसकीजरूरत है पर सरपंच की इतनी उदासीनता है कि शासन द्वारा निर्माण किये गए दस लाख की लागत से बने शौचालय अब जर्जर होने लगे है
बाइट-01 बसंत कुमार कोसरे सरपंच पति व पंच ग्राम पंचायत गातापार
...........दीपक वर्मा अभनपुर 9826529513......................

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.