ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दिवाली पर शुगर फ्री मिठाइयों का बढ़ा क्रेज, गिफ्ट की बिक्री में भी तेजी - दिवाली 2022

Gift pack sales increased in Raipur दिवाली पर मिठाइयों का बाजार सज गया है. इस बार बाजार में काफी रौनक देखी जा रही है. मिठाई दुकानों में शुगर फ्री मिठाइयों की बिक्री ज्यादा हो रही है.

sugar free sweets sales increased in Raipur
मिठाइयों की बिक्री ज्यादा हो रही
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 4:28 PM IST

रायपुर: दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इस बार दिवाली के मौके पर बाजारों में रौनक नजर आ रही है. कोरोना की वजह से पिछले 2 साल दिवाली का मजा फीका रहा था. लेकिन इस बार बाजारों में दुकानें गुलजार हैं. ग्राहक अपनों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट देने के लिए खरीदारी कर रहे हैं. इस बार दुकानों में भी गिफ्ट के आइटम पटे पड़े हैं. Gift pack sales increased in Raipur

दिवाली पर गिफ्ट और शुगर फ्री मिठाइयों का बढ़ा क्रेज

गिफ्ट पैक और मिठाई पैक की बढ़ी डिमांड: मिठाई शॉप के मालिक सनी सिंगल ने बताया "इस बार दिवाली के मौके पर दुकानों में अच्छा माहौल है. कोरोना के केसेस काफी कम है इसलिए ग्राहक बेफिक्र से खरीदारी कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर गिफ्ट और मिठाइयों का बाजार गुलजार रहता है. इस बार ग्राहक के पसंद के हिसाब से दुकानदारों ने अपनी गिफ्ट पैक तैयार किए हैं. इसके साथ ही सभी तरह के वेराइटी की मिठाई भी दुकानों में ग्राहक के हिसाब से तैयार की गई है "

यह भी पढ़ें: diwali 2022 दिवाली का शुभ मुहूर्त, लक्ष्मी पूजन की विधि और महत्व

एक हजार रुपये से दस हजार रुपये तक के गिफ्ट पैक: मिठाई शॉप के मालिक सनी सिंगल ने बताया कि " गिफ्ट की बात करी जाए तो दुकानों में ग्राहकों के लिए खास गिफ्ट के तौर पर 1 हज़ार से 10 हज़ार तक के पैकेट तैयार किए गए हैं. जिसमें शुगर फ्री मिठाई के साथ-साथ, फॉरेन ड्राई फ्रूट और स्पेशल नमकीन को भी रखा गया है. ग्राहक अपने गिफ्ट पैक को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. जिसमें वह चाहे तो अपने मनपसंद की मिठाई और ड्राई फ्रूट की क्वांटिटी को बढ़ा सकते हैं."

दिवाली पर मनोरंजन के साथ सावधानी जरुरी: ग्राहक ओमकार बघेल ने बताया कि " दिवाली को लेकर हम सभी बहुत एक्साइटेड हैं. संडे होने की वजह से दिवाली की शॉपिंग करने के लिए आज ग्राहक में दुकान आ रहे हैं. दिवाली के मौके पर अपनों को मिठाई और गिफ्ट पैक भी दिवाली के मौके पर दिया जाता है. इसलिए इस बार इसकी अच्छी खासी रेंज दुकानों में नजर आ रही है. पिछले साल कोरोना का असर दिवाली पर था इसीलिए इतना उत्साह नहीं था. लेकिन इस बार बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके चेहरों पर मुस्कुराहट है. वही सावधानी भी दिवाली के मौके पर बढ़ती जा रही है. ताकि पिछले 2 साल जैसा हाल न हो."

रायपुर: दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इस बार दिवाली के मौके पर बाजारों में रौनक नजर आ रही है. कोरोना की वजह से पिछले 2 साल दिवाली का मजा फीका रहा था. लेकिन इस बार बाजारों में दुकानें गुलजार हैं. ग्राहक अपनों को दिवाली के मौके पर गिफ्ट देने के लिए खरीदारी कर रहे हैं. इस बार दुकानों में भी गिफ्ट के आइटम पटे पड़े हैं. Gift pack sales increased in Raipur

दिवाली पर गिफ्ट और शुगर फ्री मिठाइयों का बढ़ा क्रेज

गिफ्ट पैक और मिठाई पैक की बढ़ी डिमांड: मिठाई शॉप के मालिक सनी सिंगल ने बताया "इस बार दिवाली के मौके पर दुकानों में अच्छा माहौल है. कोरोना के केसेस काफी कम है इसलिए ग्राहक बेफिक्र से खरीदारी कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर गिफ्ट और मिठाइयों का बाजार गुलजार रहता है. इस बार ग्राहक के पसंद के हिसाब से दुकानदारों ने अपनी गिफ्ट पैक तैयार किए हैं. इसके साथ ही सभी तरह के वेराइटी की मिठाई भी दुकानों में ग्राहक के हिसाब से तैयार की गई है "

यह भी पढ़ें: diwali 2022 दिवाली का शुभ मुहूर्त, लक्ष्मी पूजन की विधि और महत्व

एक हजार रुपये से दस हजार रुपये तक के गिफ्ट पैक: मिठाई शॉप के मालिक सनी सिंगल ने बताया कि " गिफ्ट की बात करी जाए तो दुकानों में ग्राहकों के लिए खास गिफ्ट के तौर पर 1 हज़ार से 10 हज़ार तक के पैकेट तैयार किए गए हैं. जिसमें शुगर फ्री मिठाई के साथ-साथ, फॉरेन ड्राई फ्रूट और स्पेशल नमकीन को भी रखा गया है. ग्राहक अपने गिफ्ट पैक को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. जिसमें वह चाहे तो अपने मनपसंद की मिठाई और ड्राई फ्रूट की क्वांटिटी को बढ़ा सकते हैं."

दिवाली पर मनोरंजन के साथ सावधानी जरुरी: ग्राहक ओमकार बघेल ने बताया कि " दिवाली को लेकर हम सभी बहुत एक्साइटेड हैं. संडे होने की वजह से दिवाली की शॉपिंग करने के लिए आज ग्राहक में दुकान आ रहे हैं. दिवाली के मौके पर अपनों को मिठाई और गिफ्ट पैक भी दिवाली के मौके पर दिया जाता है. इसलिए इस बार इसकी अच्छी खासी रेंज दुकानों में नजर आ रही है. पिछले साल कोरोना का असर दिवाली पर था इसीलिए इतना उत्साह नहीं था. लेकिन इस बार बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके चेहरों पर मुस्कुराहट है. वही सावधानी भी दिवाली के मौके पर बढ़ती जा रही है. ताकि पिछले 2 साल जैसा हाल न हो."

Last Updated : Nov 11, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.