रायपुर: आज से दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. विद्यार्थियों ने पहले पेपर हिंदी का एग्जाम दिया है. कोरोना संक्रमण के कारण इन विद्यार्थियों ने बीते दो वर्षों से ऑफलाइन एग्जाम नहीं दिया था. लेकिन इस बार उन्होंने ऑफलाइन एग्जाम दिया है. इस दौरान एग्जाम हॉल से निकले बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई. बच्चों ने बताया कि आज हिंदी का एग्जाम था और परीक्षा में भी सरल प्रश्न पूछे गए थे. आज का पेपर बहुत ही अच्छा गया है.
बच्चों में दिखा कॉन्फिडेंस
रायपुर के जे.एन.पांडे स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के प्राचार्य एमआर सावंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं में आज हिन्दी की परीक्षा ली गई. बच्चे दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षा देकर काफी खुश नजर आ रहे थे. आज का एग्जाम देने के बाद बच्चों में कॉन्फिडेंस आया है.
यह भी पढ़ें: फिल्म धूम के गेटअप में नजर आए सीएम भूपेश बघेल, स्पोर्ट्स बाइक चलाकर लिया रेसिंग का मजा
आगामी दिनों में भी अच्छा जाएगा पेपर
ईटीवी भारत से दसवीं बोर्ड के विद्यार्थी आरुष साहू ने बताया कि, पिछले 2 सालों से उन्हें ऑफलाइन एग्जाम देने का एक्सपीरियंस नहीं था. बोर्ड एग्जाम का डर था लेकिन आज हिंदी की परीक्षा ली गई और जिस तरह से सवाल पूछे गए. आज का पेपर बहुत अच्छे से गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी विषयों की परीक्षा अच्छे से जाएगी.
10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक होगी
- 5 मार्च, अंग्रेजी
- 8 मार्च, सामाजिक विज्ञान
- 10 मार्च, विज्ञान
- 12 मार्च, व्यवसायिक पाठ्यक्रम
- 15 मार्च, गणित
- 21 मार्च, तृतीय भाषा (मराठी, उर्दू ,पंजाबी, सिंधी, बंगाली गुजराती, संस्कृत, तमिल ,तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, उड़िया)
- 23 मार्च ( केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत केवल मुक्त तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग)