रायपुर : राजधानी रायपुर के निजी विश्वविद्यालय में होली की छुट्टियों में घर जाने से पहले विश्वविद्यालय के बच्चों ने जमकर होली खेली और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. अलग-अलग राज्यों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रेम और सौहार्द के साथ होली उत्सव धूमधाम से मनाया.
होली के मौके पर विश्वविद्यालय के डीन संतोष स्वर्णकार ने सबसे पहले भारतीय परंपरा के अनुसार भगवान गणेश की प्रतिमा को गुलाल लगाकर समारोह की शुरुआत की. जिसके बाद सभी ने एक दूसरे पर जमकर गुलाल उड़ाए.
होली के गानों पर लगे ठुमके
इस दौरान कुछ छात्र पानी में भीगते हुए आनंद ले रहे थे, तो कोई पानी से भरे गुब्बारे फेंक रहे थें. रंग गुलाल के साथ खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजन, तरह-तरह की मिठाईयां और होली के गानों पर जोरदार ठुमके पूरे समारोह को और मनोरंजक बना रहे थे.