ETV Bharat / state

raipur latest news सीएम भूपेश के सामने मंच से कूदी स्टूडेंट, सिक्योरिटी के लिए बनीं मुसीबत

raipur latest news चिल्ड्रंस डे के मौके पर शिक्षा विभाग ने सोमवार को शहर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें प्रदेश के सभी स्कूलों से बच्चे जुड़े हुए थे. इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा समय आया. जब सीएम सिक्योरिटी समेत हॉल में बैठे सभी घबरा गए. कार्यक्रम के दौरान एक बच्ची सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके करीब पहुंच गई.

सीएम भूपेश के सामने मंच से कूदी स्टूडेंट
सीएम भूपेश के सामने मंच से कूदी स्टूडेंट
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:51 PM IST

रायपुर : बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. उनके सामने कवर्धा से आए स्कूली छात्र अपना नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे. डांस के बीच में ही एक छात्रा ने 5 फीट ऊंचे स्टेज से न सीएम की ओर नीचे कूद पड़ी. ऐसा होते देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीएम सिक्योरिटी के साथ हॉल में बैठे. सभी दर्शक हक्के बक्के रह गए. स्टूडेंट के ऐसे कोने पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी खड़े हो गए. हालांकि स्टूडेंट ने मंच से नीचे कूदते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाब फूल देकर आशीर्वाद लिया. (Student jumped from stage in front of CM Bhupesh)

क्यों कूदी मंच से स्टूडेंट : मंच से नीचे कूदकर सीएम को गुलाब देने वाली स्टूडेंट से ईटीवी भारत में बातचीत की फातिमा ने बताया की " चाचा नेहरू को गुलाब का फूल बेहद पसंद है. हालांकि चाचा नेहरू बीच नहीं है ऐसे में उन्हें हम गुलाब तो नही दे सकते.लेकिन हमारे सीएम भूपेश कका को मैं गुलाब देना चाहती थी. वैसे तो सीएम कका के सिक्योरिटी लिए पुलिस रहती है.अगर मैं ऐसे ही उनके पास जाना चाहती. तो नहीं पहुंच पाती लेकिन स्टेज में डांस करने के दौरान मुझे बड़ा मौका मिला और मैंने स्टेज से नीचे कूदकर सीएम भूपेश कका को गुलाब का फूल भेंट किया.''

मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद : कबीरधाम जिले के कस्तूरबा स्कूल से आई फातिमा ने बताया कि ''जब उन्होंने सीएम कका को गुलाब का फूल दिया. मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की.फातिमा ने बताया कि मैं कभी भी नहीं सोच सकती थी कि मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगी. हालांकि डांस के दौरान मेरे सामने मुख्यमंत्री बैठे थे और मैं अपने आप को रोक नहीं पाई और स्टेज से नीचे कूदकर उन्हें गुलाब फूल दे दिया.'' raipur latest news

रायपुर : बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. उनके सामने कवर्धा से आए स्कूली छात्र अपना नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे. डांस के बीच में ही एक छात्रा ने 5 फीट ऊंचे स्टेज से न सीएम की ओर नीचे कूद पड़ी. ऐसा होते देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीएम सिक्योरिटी के साथ हॉल में बैठे. सभी दर्शक हक्के बक्के रह गए. स्टूडेंट के ऐसे कोने पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी खड़े हो गए. हालांकि स्टूडेंट ने मंच से नीचे कूदते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाब फूल देकर आशीर्वाद लिया. (Student jumped from stage in front of CM Bhupesh)

क्यों कूदी मंच से स्टूडेंट : मंच से नीचे कूदकर सीएम को गुलाब देने वाली स्टूडेंट से ईटीवी भारत में बातचीत की फातिमा ने बताया की " चाचा नेहरू को गुलाब का फूल बेहद पसंद है. हालांकि चाचा नेहरू बीच नहीं है ऐसे में उन्हें हम गुलाब तो नही दे सकते.लेकिन हमारे सीएम भूपेश कका को मैं गुलाब देना चाहती थी. वैसे तो सीएम कका के सिक्योरिटी लिए पुलिस रहती है.अगर मैं ऐसे ही उनके पास जाना चाहती. तो नहीं पहुंच पाती लेकिन स्टेज में डांस करने के दौरान मुझे बड़ा मौका मिला और मैंने स्टेज से नीचे कूदकर सीएम भूपेश कका को गुलाब का फूल भेंट किया.''

मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद : कबीरधाम जिले के कस्तूरबा स्कूल से आई फातिमा ने बताया कि ''जब उन्होंने सीएम कका को गुलाब का फूल दिया. मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की.फातिमा ने बताया कि मैं कभी भी नहीं सोच सकती थी कि मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगी. हालांकि डांस के दौरान मेरे सामने मुख्यमंत्री बैठे थे और मैं अपने आप को रोक नहीं पाई और स्टेज से नीचे कूदकर उन्हें गुलाब फूल दे दिया.'' raipur latest news

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.