रायपुर : बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. उनके सामने कवर्धा से आए स्कूली छात्र अपना नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे. डांस के बीच में ही एक छात्रा ने 5 फीट ऊंचे स्टेज से न सीएम की ओर नीचे कूद पड़ी. ऐसा होते देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीएम सिक्योरिटी के साथ हॉल में बैठे. सभी दर्शक हक्के बक्के रह गए. स्टूडेंट के ऐसे कोने पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी खड़े हो गए. हालांकि स्टूडेंट ने मंच से नीचे कूदते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाब फूल देकर आशीर्वाद लिया. (Student jumped from stage in front of CM Bhupesh)
क्यों कूदी मंच से स्टूडेंट : मंच से नीचे कूदकर सीएम को गुलाब देने वाली स्टूडेंट से ईटीवी भारत में बातचीत की फातिमा ने बताया की " चाचा नेहरू को गुलाब का फूल बेहद पसंद है. हालांकि चाचा नेहरू बीच नहीं है ऐसे में उन्हें हम गुलाब तो नही दे सकते.लेकिन हमारे सीएम भूपेश कका को मैं गुलाब देना चाहती थी. वैसे तो सीएम कका के सिक्योरिटी लिए पुलिस रहती है.अगर मैं ऐसे ही उनके पास जाना चाहती. तो नहीं पहुंच पाती लेकिन स्टेज में डांस करने के दौरान मुझे बड़ा मौका मिला और मैंने स्टेज से नीचे कूदकर सीएम भूपेश कका को गुलाब का फूल भेंट किया.''
मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद : कबीरधाम जिले के कस्तूरबा स्कूल से आई फातिमा ने बताया कि ''जब उन्होंने सीएम कका को गुलाब का फूल दिया. मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की.फातिमा ने बताया कि मैं कभी भी नहीं सोच सकती थी कि मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगी. हालांकि डांस के दौरान मेरे सामने मुख्यमंत्री बैठे थे और मैं अपने आप को रोक नहीं पाई और स्टेज से नीचे कूदकर उन्हें गुलाब फूल दे दिया.'' raipur latest news