रायपुर: राजधानी रायपुर में एक छात्र के साथ लूट की घटना (Robbery with a Student in raipur) हुई है. बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया. पीड़ित युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र का नाम इरशाद मलिक है. सरस्वती नगर थाना पुलिस (Saraswati Nagar Police Station) मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: CRPF Jawan Opens Fire in Mulugu Camp 2021 : खाना बनाने के विवाद में सीआरपीएफ एसआई की हेड कांस्टेबल ने की हत्या
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक घायल छात्र इरशाद सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा का रहने वाला है. पीड़ित छात्र के भाई अशरफ ने बताया कि इरशाद शनिवार की शाम अपने दोस्त के घर पबजी (Pubg Game) खेलने गया हुआ था. दोस्त के घर बिजली गुल होने के बाद रात करीब 11 बजे वह घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार तीन अज्ञात युवक शुभम मार्ट के पास पहुंचे और गालियां देते हुए उसे धक्के मारकर एक्टिवा से गिरा दिया. इसके बाद इरशाद से पैसों की मांग की गई. इरशाद ने जब पैसा दे दिया तो. उन्होंने मोबाइल फोन भी मांगा. चूंकि मोबाइल फोन काफी महंगा था, जिसकी वजह से उसने देने से इनकार कर दिया. इसी पर गुस्साए एक आरोपी ने इरशाद को चाकू मारा और फरार हो गया.
छात्र के जांघ पर किया चाकू से हमला
बदमाशों ने छात्र पर कई बार चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. पीड़ित बचने की कोशिश करता रहा. इसी दौरान छात्र की जांघ पर चाकू आ लगा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ईटीवी भारत की टीम (Etv Bharat Team) ने सरस्वती नगर थाना प्रभारी से इस घटना पर बात की. उन्होंने इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. हमने पीड़ित के भाई से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस देर रात पहुंची थी. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. बीते देर रात का मामला है. बावजूद पुलिस ने अब तक FIR भी दर्ज नहीं की है.