रायपुर: कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शनिवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने की. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रिमंडल के सदस्य सहित समन्वय समिति के सदस्य भी मौजूद रहे. इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghel program today: भूपेश बघेल कांकेर को 183 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयार किया गया रोड मैप: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि आज बैठकों का दौर चला. फ्रंटलाइन अर्बनाइजेशन डिपार्टमेंट और प्रकोष्ठ की बैठक हुई और उसकी समीक्षा की गई. अब सबसे महत्वपूर्ण कोआर्डिनेशन समिति की बैठक संपन्न हुई है. उसमें विस्तार से 2023 के चुनाव के रोड मैप पर चर्चा की गई. विभिन्न समितियों के गठन के बारे में भी चर्चा हुई. उसका प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. उसके अलावा 2023 के चुनाव के संबंध में क्या-क्या परिस्थितियां बनेगी उस पर विचार करने के लिए और चुनाव जीतने के लिए इस पर भी सूक्ष्म विचार हुआ. जल्दी ही पुनः कोडिनेशन कमेटी की बैठक होगी. यह भी निर्णय हुआ कि महीने में एक बार कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक अवश्य की जाएगी.
कांग्रेस विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार: इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई है. विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हुई है. मोहन मरकाम ने कहा कि विधायकों के परफॉरमेंस में कमी महसूस की गई है. सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड आ चुका है, जो भी कमियां है उन्हें दूर किया जाएगा. डेढ़ साल के समय में सब कुछ ठीक करने की कोशिश रहेगी.