ETV Bharat / state

AR Rahman 56th birthday : कौन हैं AR Rahman, जानिए प्रॉपर्टी और इनकम

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 3:56 PM IST

अल्लाह रक्खा रहमान हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं. जिन्हें लोग ए आर रहमान के नाम से जानते AR Rahman birthday हैं. सुरों के बादशाह रहमान ने हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं की कई फिल्मों में भी संगीत दिया है. रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय AR Rahman 56th birthday हैं. एआर रहमान ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्हें ब्रिटिश भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके संगीत के लिए तीन ऑस्कर नामांकन हासिल हुआ AR Rahman in hollywood party था. इसी फिल्म के गीत 'जय हो' के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक कंपाइलेशन और सर्वश्रेष्ठ फिल्मी गीत की श्रेणी में दो ग्रैमी पुरस्कार story of ar rahman मिले.

AR Rahman 56th birthday
सुरों के बादशाह एआर रहमान

रायपुर / हैदराबाद : एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में Happy Birthday AR Rahman हुआ. जन्म के समय उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था. जिसे बाद में बदलकर वे एआर रहमान बने. रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिली है. उनके पिता आरके शेखर मलयाली फिल्मों में संगीत देते थे. रहमान ने संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से प्राप्त की. मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपने बचपन के मित्र शिवमणि के साथ रहमान बैंड रुट्स के लिए की-बोर्ड (सिंथेसाइजर) बजाने का कार्य करते थे. वे इलियाराजा के बैंड के लिए काम करते who is ar rahman थे.

नेमेसिस एवेन्यू की स्थापना का जाता है श्रेय : रहमान को चेन्नई के बैंड "नेमेसिस एवेन्यू" के स्थापना का श्रेय जाता ar rahman music composition है. वे की-बोर्ड, पियानो, हारमोनियम और गिटार सभी बजाते थे. वे सिंथेसाइजर को कला और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम मानते हैं. रहमान जब नौ साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. पैसों के लिए घरवालों को वाद्य यंत्रों को भी बेचना पड़ा. हालात इतने बिगड़ गए कि उनके परिवार को इस्लाम अपनाना पड़ा. बैंड ग्रुप में काम करते हुए ही उन्हें लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से स्कॉलरशिप भी मिली, जहां से उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में डिग्री हासिल की. एआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है. सायरा के तीन बच्चे हैं- खदीजा, रहीम और अमन. सभी दक्षिण भारतीय अभिनेता राशिन रहमान के रिश्तेदार भी हैं. रहमान संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार के चाचा ar rahman age हैं.

एआर रहमान का करियर : 1991 में रहमान ने अपना खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरु किया.1992 में उन्हें फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी फिल्म रोजा में संगीत देने का न्यौता दिया. फिल्म म्यूजिकल हिट रही और पहली फिल्म में ही रहमान ने फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार के साथ शुरू हुआ रहमान की जीत का सिलसिला आज तक जारी है. रहमान के गानों की 200 करोड़ से भी अधिक रिकॉर्डिग बिक चुकी ar rahman career हैं. आज वे विश्व के टॉप टेन म्यूजिक कंपोजर्स में गिने जाते हैं.

AR रहमान की नेटवर्थ : 56 वर्षीय इंडियन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कुल 280 मिलियन डॉलर करीब 2050 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह एक फिल्म में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर के तौर पर काम करने के लिए औसत 10 करोड़ चार्ज करते हैं और वह एक लाइव कंसर्ट के लिए 3 से 5 करोड़ प्रति 60 मिनट चार्ज करते हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने फिल्म 2.0 में काम करने के लिए करीब 50 से 60 करोड़ चार्ज किये थे.एआर रहमान की कुल संपत्ति में 8 करोड़ की गाड़ियाँ, 100 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 50 करोड़ से ज्यादा कीमत के घर और अपार्टमेंट, करोड़ों के म्यूजिक स्टूडियो और इंस्टिट्यूट शामिल ar rahman net worth हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंची उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड में एआर रहमान का जादू : तहजीब, बॉम्बे, दिल से, रंगीला, ताल, जींस, पुकार, फिजा, लगान, मंगल पांडे, स्वदेश, रंग दे बसंती, जोधा-अकबर, जाने तू या जाने ना, युवराज, स्लम डॉग मिलेनियर, गजनी जैसी फिल्मों में संगीत दिया है. उन्होंने देश की आजादी की 50 वीं वर्षगांठ पर1997 में "वंदे मातरम्‌" एलबम बनाया, जो जबरदस्त सफल रहा. भारत बाला के निर्देशन में बनी एलबम "जन गण मन", जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़ी कई नामी हस्तियों ने सहयोग दिया उनका एक और महत्वपूर्ण काम था. उन्होंने स्वयं कई विज्ञापनों के जिंगल लिखे और उनका संगीत तैयार किया. जाने-माने कोरियोग्राफर प्रभुदेवा और शोभना के साथ मिलकर तमिल सिनेमा के डांसरों का ट्रिप बनाया, जिसने माइकल जैक्सन के साथ मिलकर स्टेज कार्यक्रम दिए.

रायपुर / हैदराबाद : एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में Happy Birthday AR Rahman हुआ. जन्म के समय उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था. जिसे बाद में बदलकर वे एआर रहमान बने. रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिली है. उनके पिता आरके शेखर मलयाली फिल्मों में संगीत देते थे. रहमान ने संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से प्राप्त की. मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपने बचपन के मित्र शिवमणि के साथ रहमान बैंड रुट्स के लिए की-बोर्ड (सिंथेसाइजर) बजाने का कार्य करते थे. वे इलियाराजा के बैंड के लिए काम करते who is ar rahman थे.

नेमेसिस एवेन्यू की स्थापना का जाता है श्रेय : रहमान को चेन्नई के बैंड "नेमेसिस एवेन्यू" के स्थापना का श्रेय जाता ar rahman music composition है. वे की-बोर्ड, पियानो, हारमोनियम और गिटार सभी बजाते थे. वे सिंथेसाइजर को कला और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम मानते हैं. रहमान जब नौ साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. पैसों के लिए घरवालों को वाद्य यंत्रों को भी बेचना पड़ा. हालात इतने बिगड़ गए कि उनके परिवार को इस्लाम अपनाना पड़ा. बैंड ग्रुप में काम करते हुए ही उन्हें लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से स्कॉलरशिप भी मिली, जहां से उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में डिग्री हासिल की. एआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है. सायरा के तीन बच्चे हैं- खदीजा, रहीम और अमन. सभी दक्षिण भारतीय अभिनेता राशिन रहमान के रिश्तेदार भी हैं. रहमान संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार के चाचा ar rahman age हैं.

एआर रहमान का करियर : 1991 में रहमान ने अपना खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरु किया.1992 में उन्हें फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी फिल्म रोजा में संगीत देने का न्यौता दिया. फिल्म म्यूजिकल हिट रही और पहली फिल्म में ही रहमान ने फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार के साथ शुरू हुआ रहमान की जीत का सिलसिला आज तक जारी है. रहमान के गानों की 200 करोड़ से भी अधिक रिकॉर्डिग बिक चुकी ar rahman career हैं. आज वे विश्व के टॉप टेन म्यूजिक कंपोजर्स में गिने जाते हैं.

AR रहमान की नेटवर्थ : 56 वर्षीय इंडियन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कुल 280 मिलियन डॉलर करीब 2050 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह एक फिल्म में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर के तौर पर काम करने के लिए औसत 10 करोड़ चार्ज करते हैं और वह एक लाइव कंसर्ट के लिए 3 से 5 करोड़ प्रति 60 मिनट चार्ज करते हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने फिल्म 2.0 में काम करने के लिए करीब 50 से 60 करोड़ चार्ज किये थे.एआर रहमान की कुल संपत्ति में 8 करोड़ की गाड़ियाँ, 100 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 50 करोड़ से ज्यादा कीमत के घर और अपार्टमेंट, करोड़ों के म्यूजिक स्टूडियो और इंस्टिट्यूट शामिल ar rahman net worth हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंची उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड में एआर रहमान का जादू : तहजीब, बॉम्बे, दिल से, रंगीला, ताल, जींस, पुकार, फिजा, लगान, मंगल पांडे, स्वदेश, रंग दे बसंती, जोधा-अकबर, जाने तू या जाने ना, युवराज, स्लम डॉग मिलेनियर, गजनी जैसी फिल्मों में संगीत दिया है. उन्होंने देश की आजादी की 50 वीं वर्षगांठ पर1997 में "वंदे मातरम्‌" एलबम बनाया, जो जबरदस्त सफल रहा. भारत बाला के निर्देशन में बनी एलबम "जन गण मन", जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़ी कई नामी हस्तियों ने सहयोग दिया उनका एक और महत्वपूर्ण काम था. उन्होंने स्वयं कई विज्ञापनों के जिंगल लिखे और उनका संगीत तैयार किया. जाने-माने कोरियोग्राफर प्रभुदेवा और शोभना के साथ मिलकर तमिल सिनेमा के डांसरों का ट्रिप बनाया, जिसने माइकल जैक्सन के साथ मिलकर स्टेज कार्यक्रम दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.