ETV Bharat / state

गोवंश मौत मामले में कोई न कोई तो जिम्मेदार है, जिसपर कड़ी कार्रवाई होगी: रविंद्र चौबे - raipur news

गोवंश मौत मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस मौत का जिम्मेदार कोई न कोई तो है'. चौबे ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

statement OF Minister Ravindra Choubey
रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:03 PM IST

रायपुर: बिलासपुर के तखतपुर में 50 से ज्यादा गोवंशों की मौत के मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कलेक्टर को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

गोवंश की मौत मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर मवेशियों को रखने की व्यवस्था की थी, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि एक ही कमरे में 50 से ज्यादा मवेशियों को एक साथ रख दिया गया. जिसमें 44 गोवंश की मौत हो गई और तीन गोवंश का इलाज जारी है. मंत्री ने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, लेकिन इस मौत का जिम्मेदार कोई न कोई तो है. हमने इस मामले में कलेक्टर को FIR करने के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

बताया जा रहा है तखतपुर में पुराने पंचायत भवन में करीब 100 मवेशियों को एक साथ रखा गया था. भवन में एक साथ इतने सारे मवेशियों को रखने के कारण दम घुटने से लगभग 50 मवेशियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, इस मामले में अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-गौठान में 50 से अधिक गोवंश की मौत पर हड़कंप, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, भड़का विपक्ष

सीएम ने भी दिए जांच के आदेश

बता दें, बिलासपुर के तखतपुर में लगभग 50 गोवंश की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं बीजेपी ने इस मसले में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

रायपुर: बिलासपुर के तखतपुर में 50 से ज्यादा गोवंशों की मौत के मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कलेक्टर को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

गोवंश की मौत मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर मवेशियों को रखने की व्यवस्था की थी, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि एक ही कमरे में 50 से ज्यादा मवेशियों को एक साथ रख दिया गया. जिसमें 44 गोवंश की मौत हो गई और तीन गोवंश का इलाज जारी है. मंत्री ने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, लेकिन इस मौत का जिम्मेदार कोई न कोई तो है. हमने इस मामले में कलेक्टर को FIR करने के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

बताया जा रहा है तखतपुर में पुराने पंचायत भवन में करीब 100 मवेशियों को एक साथ रखा गया था. भवन में एक साथ इतने सारे मवेशियों को रखने के कारण दम घुटने से लगभग 50 मवेशियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, इस मामले में अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-गौठान में 50 से अधिक गोवंश की मौत पर हड़कंप, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, भड़का विपक्ष

सीएम ने भी दिए जांच के आदेश

बता दें, बिलासपुर के तखतपुर में लगभग 50 गोवंश की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं बीजेपी ने इस मसले में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.