रायपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के राजमन बेंजाम की जीत पर भाजपा ने बड़ा आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग किया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि, 'हम जनादेश का स्वागत करते हैं. भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी. हम हार की समीक्षा करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत पार्टी पहले से कर रही थी.'
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने 17862 मतों भारतीय जनता पार्टी के लच्छूराम कश्यप को हरा दिया है. ये सीट दीपक बैज के बस्तर सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस ने अपनी ये सीट बचा ली है.