ETV Bharat / state

निशुल्क वैक्सीनेशन को लेकर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का प्रदेश युवा कांग्रेस ने जताया आभार - रायपुर न्यूज

18 वर्ष से अधिक के आयु के लोगों के निशुल्क वैक्सीनेशन कराने पर प्रदेश युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार का आभार जताया है. इस निर्णय के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को धन्यवाद दिया है.

State Youth Congress expressed gratitude to CM and Health Minister
युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का जताया आभार
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:54 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने राज्य के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को निःशुल्क वैक्सीनेशन करने की घोषणा पर खुशी जताई है. इसलिए युवा कांग्रेस ने सरकार का आभार जताया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. युवा कांग्रेस के सभी ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने घरों से "आभार छत्तीसगढ़ सरकार" स्लोगन के साथ हाथों में पोस्टर लेकर 18 + को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने के फैसले पर खुशी जताई. इसके लिए युवा कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का जताया आभार

मोदी सरकार पर निशाना

इस दौरान कोको पाढ़ी ने कहा कि, एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर राज्यों को दोगुनी से अधिक दामों पर वैक्सीन खरीदने कह रही है. वहीं इसके उलट छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, वैक्सीन को अधिक दामों पर खरीदकर भी युवाओं के लिए इसे निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है.

1 मई से 18+ वालों को लगेगा कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने जताया आभार

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय से प्रदेश का हर युवा खुश है. छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा कर रहा है. इसलिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने इन युवाओं की आवाज बन कर सरकार के इस फ़ैसले के प्रति अपना आभार जताया है.

रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने राज्य के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को निःशुल्क वैक्सीनेशन करने की घोषणा पर खुशी जताई है. इसलिए युवा कांग्रेस ने सरकार का आभार जताया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. युवा कांग्रेस के सभी ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने घरों से "आभार छत्तीसगढ़ सरकार" स्लोगन के साथ हाथों में पोस्टर लेकर 18 + को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने के फैसले पर खुशी जताई. इसके लिए युवा कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का जताया आभार

मोदी सरकार पर निशाना

इस दौरान कोको पाढ़ी ने कहा कि, एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर राज्यों को दोगुनी से अधिक दामों पर वैक्सीन खरीदने कह रही है. वहीं इसके उलट छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, वैक्सीन को अधिक दामों पर खरीदकर भी युवाओं के लिए इसे निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है.

1 मई से 18+ वालों को लगेगा कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने जताया आभार

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय से प्रदेश का हर युवा खुश है. छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा कर रहा है. इसलिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने इन युवाओं की आवाज बन कर सरकार के इस फ़ैसले के प्रति अपना आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.