रायपुर: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज 12 जनवरी से होगा. महोत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छटा बिखरेगी. इसे लेकर जोरों पर तैयारी है.
![State level youth festival start from 12 January](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-yuvamahotsav-7206772_10012020230839_1001f_1578677919_557.jpg)
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की पारम्परिक नृत्य, खेल, लोकगीत, चित्रकला, क्विज, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, फैशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं खेल मंत्री उमेश पटेल लगातार तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक चलने वाला है. इस महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी. वहीं समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.