ETV Bharat / state

एक हाथ से देकर 10 हाथ से किसानों को लूट रही छत्तीसगढ़ सरकार : संदीप शर्मा - बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा

मंडी शुल्क में संशोधन (Mandi fee revision in Chhattisgarh) को लेकर भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) ने प्रेस कांफ्रेस किया. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

State incharge BJP Kisan Morcha said  Chhattisgarh government robbing farmers with 10 hands by giving one hand
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने लगाया आरोप एक हाथ से देकर 10 हाथ से किसानों को लूट रही छत्तीसगढ़ सरकार
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:28 PM IST

रायपुर : मंडी शुल्क में संशोधन को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेस किया. इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ( State incharge BJP Kisan Morcha Sandeep Sharma) ने कहा कि मंडी शुल्क में संशोधन की वजह से किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. राज्य सरकार द्वारा मंडी शुल्क में अचानक संशोधन किया गया है. अब मंडी शुल्क में संशोधन के बाद धान शुल्क 2 प्रतिशत की बजाए 5 प्रतिशत देना होगा. किसानों को पहले 31 रुपये मंडी शुल्क देना पड़ता था, जिसे बढ़ाकर अब कर 98 रुपये दिया गया है. इस कारण अब किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

Chhattisgarh Urban Body Election 2021: चुनाव प्रचार में क्यों 'दमदार' साबित हो रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

अब सीधे 200 से 250 रुपये टूट गई है मंडियों में लगने वाली बोली

मंडी शुल्क में संशोधन के बाद अब मंडियों में लगने वाली बोली सीधे 200 से 250 रुपये टूट गई है. मंडियों में जब-जब शुल्क बढ़ता है तब-तब उसका सीधा असर किसानों पर पड़ता है. अब सरकार के इस फैसले पर किसानों ने मंडी संशोधन में कमी किये जाने की मांग की है. संदीप (State incharge BJP Kisan Morcha Sandeep Sharma) ने कहा कि किसानों का कहना है कि भाजपा की सरकार में किसान समर्थन मूल्य के आस-पास मंडियों में बेचती थी धान. यह सरकार एक हाथ से किसानों को देने का काम कर रही है तो 10 हाथ से लूटने का भी काम कर रही है. सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार में मंडी शुल्क समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन सरकार (Government of Chhattisgarh) ने उल्टा ढाई गुना मंडी शुल्क बढ़ाकर किसानों को लूटने का काम किया है.

रायपुर : मंडी शुल्क में संशोधन को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेस किया. इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ( State incharge BJP Kisan Morcha Sandeep Sharma) ने कहा कि मंडी शुल्क में संशोधन की वजह से किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. राज्य सरकार द्वारा मंडी शुल्क में अचानक संशोधन किया गया है. अब मंडी शुल्क में संशोधन के बाद धान शुल्क 2 प्रतिशत की बजाए 5 प्रतिशत देना होगा. किसानों को पहले 31 रुपये मंडी शुल्क देना पड़ता था, जिसे बढ़ाकर अब कर 98 रुपये दिया गया है. इस कारण अब किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

Chhattisgarh Urban Body Election 2021: चुनाव प्रचार में क्यों 'दमदार' साबित हो रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

अब सीधे 200 से 250 रुपये टूट गई है मंडियों में लगने वाली बोली

मंडी शुल्क में संशोधन के बाद अब मंडियों में लगने वाली बोली सीधे 200 से 250 रुपये टूट गई है. मंडियों में जब-जब शुल्क बढ़ता है तब-तब उसका सीधा असर किसानों पर पड़ता है. अब सरकार के इस फैसले पर किसानों ने मंडी संशोधन में कमी किये जाने की मांग की है. संदीप (State incharge BJP Kisan Morcha Sandeep Sharma) ने कहा कि किसानों का कहना है कि भाजपा की सरकार में किसान समर्थन मूल्य के आस-पास मंडियों में बेचती थी धान. यह सरकार एक हाथ से किसानों को देने का काम कर रही है तो 10 हाथ से लूटने का भी काम कर रही है. सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार में मंडी शुल्क समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन सरकार (Government of Chhattisgarh) ने उल्टा ढाई गुना मंडी शुल्क बढ़ाकर किसानों को लूटने का काम किया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.