रायपुरः अजीत जोगी का जाति मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
जहां एक ओर जोगी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जोगी के जाति मामले में उनकी पार्टी का कोई हाथ नहीं है.
अजीत जोगी द्वारा हाईकोर्ट में जाति मामले को लेकर याचिका दायर करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई पावर कमेटी बनाई गई थी और हाई पावर कमेटी ने जो निर्णय लिया है वह सभी को मान्य होना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अजीत जोगी के जाति मामले में सरकार का कोई हाथ नहीं है.
गौरतलब है कि आदिम जाति विभाग की हाई पावर जांच कमेटी ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना गया है .