रायपुर: छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस संचालन के लिए कर्मचारियों की भर्ती के दौरान अभ्यर्थी आपस में भिड़ गए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया. बता दें कि 108 एंबुलेंस को संचालित करने कि लिए जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस की ओर से अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आए लोगों का इंटरव्यू लिया जा रहा था.
पुलिस ने किया बीच बचाव
रोजगार की तलाश में हजारों युवक-युवतियां कंपनी के ऑफिस पहुंचे थे, इसी दौरान एकाएक हजारों लोगों के आने के कारण भगदड़ के हालात बन गए. इस दौरान भर्ती के लिए आए अभ्यर्थी और मौके पर मौजूद लोगों में में आपस में झड़प हो गई. पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया.
अभ्यर्थियों को हुई मुश्किलें
बात दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा में अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इसके लिए प्रदेश भर के सभी जिलों से लोग रायपुर पहुंचे हुए थे, लेकिन कंपनी की अव्यवस्थाओं की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, वहीं एक और स्थानीय निवासियों को परेशानी हुई, तो दूसरी ओर आवेदनकर्ताओं को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
उम्मीद से ज्यादा आए अभ्यर्थी
अलग-अलग जिले से आए लोगों ने बताया कि 'कंपनी की ओर से सिर्फ रायपुर में ही भर्ती के लिए कार्यालय में बुलाया गया था, जिसकी वजह से प्रदेश भर के लोग यहां एकत्र हुए थे, अगर इसी चीजों को अलग-अलग संभाग के हिसाब से भर्तियां की जाती, तो ऐसी अव्यवस्था नहीं होती और लोगों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता'.
10 रुपए में बेचे गए फॉर्म
रोजगार की तलाश में पहुंचे हजारों युवक-युवतियों की भीड़ पहुंचने के कारण लोगों को आवेदन फॉर्म भी नहीं मिल पा रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने आवेदन फॉर्म की फोटो कॉपी कराकर 10 रुपए में बेचा जा रहा था.
नौकरी की तलाश में आए थे ग्रेजुएट
बता दें कि रोजगार की तलाश में कुछ ऐसे भी लोग थे, जो ग्रेजुएशन कर चुके थे, लेकिन एक्सपीरियंस नहीं होने की वजह से उन्हें ड्राइवर की नौकरी के लिए आवेदन करना पड़ा.