रायपुर: गुटखा और तंबाखू चबाना आम तौर पर सेहत के लिए तो हानिकारक होता ही है, अब इससे कोरोना संक्रमण के दौर में खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. कोरोना वायरस का संक्रमण थूक और लार के माध्यम से फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. गुटका खाने वालों की एक बुरी आदत ये भी होती है कि वह कहीं भी गुटका चबाकर थूक देते हैं और उनकी यहीं बुरी आदत दूसरों के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में गुटखा बैन
छत्तीसगढ़ में सरकार ने तंबाखू और जर्दा युक्त गुटखा पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन मीठी सुपारी और पान मसाला की आड़ में आज भी प्रदेश भर में गुटखा और तंबाखू का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों की लगातार अपील के बाद भी गुटखा खाने वालों पर इसका बिल्कुल भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है. सारे नियम-कानूनों को दरकिनार कर गुटखा और तंबाकू प्रेमी मजे से गुटखा चबा रहे हैं और यहां-वहां थूक रहे हैं. यहीं काम यदि कोई कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति जाने-अनजाने करता है तो इसके संपर्क में आए दूसरे लोगों के लिए यह काफी घातक साबित हो सकता है. हालांकि पुलिस-प्रशासन का कहना है कि ऐसे लोगों को न सिर्फ समझाया जा रहा है बल्कि उन पर कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.
पढ़ें: SPECIAL: PPE किट, मास्क, फेस शील्ड रास्ते में फेंक रहे हवाई यात्री, लापरवाही पड़ सकती महंगी
मास्क से दूरी बना रहे लोग
सरकार ने अनलॉक करने के साथ ही कुछ नियम और कायदे भी बनाए हैं. खास तौर पर बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है. लेकिन राजधानी की सड़कों पर हर रोज सैकड़ों की तादाद में ऐसे लोग मिल रहे हैं जो बिना मास्क के घूमते दिखाई दे रहे हैं जबकि बिना मास्क पहने ये लोग कभी भी गुटखा या पान खाने वालों के शिकार हो सकते हैं. हालांकि रायपुर में पुलिस मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन गुटखा चबाकर सड़कों को लाल करने वाले लापरवाह लोगों पर लगाम कसने की कोई कारगर पहल अब तक नहीं हुई है.
पढ़ें: बरसात में बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा, कोरोना संक्रमण के दौर में ज्यादा सावधानी की जरूरत
बता दें, छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात तक कुल 166 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 832 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये 787 है. शुक्रवार को राजनांदगांव में कर्नाटक से लौटे एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं रायगढ़ में भी एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 17 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.