रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवा विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को AICC सचिव के रूप में असम का प्रभार सौंपा गया है. असम की जिम्मेदारी को लेकर ETV भारत ने विकास उपाध्याय से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास जताया है उस पर वे खरे उतरने की कोशिश करेंगे.
सवाल : असम का प्रभारी सचिव बनाए जाने के बाद क्या है तैयारी ?
जवाब : विकास उपाध्याय ने कहा कि पार्टी ने समय-समय पर उन्हें कई जिम्मेदारी दी है. जिसे उन्होंने बाखूबी निभाया. अब पार्टी ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरे उतरने की कोशिश करेंगे. विकास ने कहा कि असम में एक अच्छी टीम तैयार करना है. वहां के प्रभारी जनरल सचिव के नेतृत्व में एक अच्छा काम करने की योजना है.
सवाल : संसदीय सचिव सहित प्रभारी सचिव असम के कार्यों का किस तरह करेंगे निर्वहन ?
जवाब : उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ता से नेता बने हैं, जिस प्रकार से सरकार में उन्होंने संसदीय सचिव की जिम्मेदारी निभाई है. वैसे ही जिम्मेदारी असम में भी दी गई है. वहां भी तालमेल बैठाकर काम किया जाएगा.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इस युवा विधायक को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
सवाल : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति जैसे होगी असम में रणनीति
जवाब : विकास ने कहा कि, 'राजनीति में चुनाव लड़ना ओर सरकार के गलत निर्णय का विरोध करना, विपक्ष में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाना हमने 15 से 20 सालों तक देखा है. जिस प्रकार से असम में तरुण गोगोई की सरकार थी, उन्होंने बढ़िया काम किया. लेकिन एक विचारधारा की पार्टी ने जिस प्रसार से तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त कर उस सरकार को गिराने का काम किया. यह सब जनता जान चुकी है. इन परिस्थितियों से लड़ने के लिए उनके बीच कैसे जाना है, यह हम सब जानते हैं.