ETV Bharat / state

विश्व ह्रदय दिवस : डॉक्टर से जानें कैसे रखें अपने दिल का ख्याल

विश्व हृदय दिवस पर ETV भारत ने हार्ट स्पेशलिस्ट से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने दिल से जुड़ी बीमारी और उसके रोकथाम के उपाय बताए.

विश्व ह्रदय दिवस
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:12 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:21 PM IST

रायपुर : आज इंसान भाग दौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गया है कि न उठने का सही समय है, न सोने का और न ही खाने का. यही वजह है कि, मानव का शरीर धीरे-धीरे बीमारियों का घर बनता जा रहा है. 'विश्व हृदय दिवस' पर ETV भारत ने हार्ट स्पेशलिस्ट से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने दिल से जुड़ी बीमारियों से बचने और दिल को स्वस्थ रखने के उपाय बताए.

विश्व ह्रदय दिवस पर डॉक्टर से जाने कैसे रखे अपने दिल का ख्याल

डॉक्टर ने बातचीत में बताया कि कैसे आज लोग दिल की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. उन्होनें बताया कि हृदय रोग की मुख्य वजह हाई ब्लड प्रेशर, शुगर है, जो भविष्य में हार्टअटैक के अलावा किडनी से लेकर आंखों और जोड़ो तक के दिक्कत की वजह बनती है. हाई बीपी से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है, क्योंकि लंबे समय तक बढ़ते दबाव के कारण धमनियां सिकुड़ जाती हैं. इससे हृदय को ब्लड पंप करने में परेशानी होती है.

खानपान का रखें ध्यान
खानपान का रखें ध्यान

वहीं दिल की बीमारी को लेकर कई तरह मिथ्य है. जैसे कि दिल को रोग पुरूषों को ज्यादा है साथ ही हार्ट अटैक की समस्या भी पुरूषों में ज्यादा है, लेकिन रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि पुरुषों से ज्यादा औरतों की मृत्यु हार्ट अटैक से होती है

इन बातों का का रखे ख्याल
इन बातों का का रखे ख्याल

डॉक्टर ने बताया कि किन-किन कारणों के कारण हृदय के रोग बढ़ते हैं.

  1. ज्यादा वचन : शरीर में तय मात्रा से ज्यादा फैट की वजह से वजन बढ़ जाता है. इससे कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ाता है, जो किडनी संबंधी बीमारियों का एक बड़ा कारण बनता है. शरीर में ट्रांस फैट बढ़ने की वजह से हार्टअटैक का खतरा भी बढ़ जाता है.
  2. हाई बीपी: लंबे समय से हाई बीपी धमनियों को ब्लॉक कर देता है. इससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर का लगातार उतार-चढ़ाव हृदय के लिए ठीक नहीं होता , इससे कार्य क्षमता प्रभावित होती है.
  3. बढ़ता स्ट्रेस: तनाव का संबंध हृदय से होता है. जितना ज्यादा स्ट्रेस से दूर रहेंगे उतना स्वस्थ रहेंगे. जितना ज्यादा तनाव लेंगे, उससे अनालाइन हार्मोन रिलीज होगा, जिससे हार्टअटैक का खतरा बढ़ता है. साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगता है.
  4. जन्म संबंधित: कोलेस्ट्रॉल बढ़ना जेनेटिक भी हो सकता है. यदि माता-पिता में से किसी को भी 55 साल से पहले हार्ट अटैक हुआ हो तो बच्चों में इसकी आशंका कई गुना बढ़ जाती है. बच्चों में जींन और खानपान की आदते सामान होती है. इसलिए हर महीने बच्चों की डॉक्टर से जांच करानी चाहिए.

हृदय के रोग से कैसे रहे निरोग

  • खानपान का रखें ध्यान
  • ज्यादा पका हुआ तला भुना खाना और जंक फूड से बचे.
  • कम से कम घी, तेल और मक्खन का इस्तेमाल करें .
  • खाने में पचास परसेंट सब्जियों, फल का इस्तेमाल करें.
  • इसके आलाव सात रंग के फल और सब्जियों का सलाद रेगुलर अपने खाने में शामिल करें और हाई फाइबर वाली चीजें ज्यादा ग्रहण करें.
    सात रंग के फल और सब्जियां खाए
    सात रंग के फल और सब्जियां खाए

इन बातों का रखें ख्याल

  • रात 10 बजे तक सो जाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठे. साथ ही उठने के दो-तीन घंटे में ब्रेकफास्ट कर लें. दोपहर में सही समय देखकर लंच करें. वही रात 8 बजे तक डिनर कर ले और पानी हमेशा खाने के 1 घंटे बाद ही पिएं.
  • रोज सुबह करें योग और व्यायाम
  • रोजाना सुबह 30 मिनट योग और व्यायाम करने से स्वस्थ वह तंदुरुस्त रहेंगे और बीमारियां भी शरीर के इर्द-गिर्द नहीं भटकेगी.

हार्ट अटैक के बढ़ते मरीज

हार्ट अटैक के बढ़ते मरीज
हार्ट अटैक के बढ़ते मरीज
  • डॉक्टर से मिले एक आंकड़े के अनुसार पिछले कुछ सालों में हृदय की समस्या दुगनी हो गई है.
  • साल 2009 में 41 लोग हृदय की समस्या से जूझ रहे थे जो 2010 में 220 हो गए.
  • 2014 में यह आंकड़े 500 से ज्यादा पहुंच गए. वहीं 2015 में 969, 2016 में 1100, 2017 में 1300 पहुंच गया.
  • यही आंकड़ा 2018 में और बढ़कर 1477 हो गया.
  • 2019 से लेकर अब तक 850 हदृय के रोग से जूझ रहें है.

रायपुर : आज इंसान भाग दौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गया है कि न उठने का सही समय है, न सोने का और न ही खाने का. यही वजह है कि, मानव का शरीर धीरे-धीरे बीमारियों का घर बनता जा रहा है. 'विश्व हृदय दिवस' पर ETV भारत ने हार्ट स्पेशलिस्ट से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने दिल से जुड़ी बीमारियों से बचने और दिल को स्वस्थ रखने के उपाय बताए.

विश्व ह्रदय दिवस पर डॉक्टर से जाने कैसे रखे अपने दिल का ख्याल

डॉक्टर ने बातचीत में बताया कि कैसे आज लोग दिल की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. उन्होनें बताया कि हृदय रोग की मुख्य वजह हाई ब्लड प्रेशर, शुगर है, जो भविष्य में हार्टअटैक के अलावा किडनी से लेकर आंखों और जोड़ो तक के दिक्कत की वजह बनती है. हाई बीपी से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है, क्योंकि लंबे समय तक बढ़ते दबाव के कारण धमनियां सिकुड़ जाती हैं. इससे हृदय को ब्लड पंप करने में परेशानी होती है.

खानपान का रखें ध्यान
खानपान का रखें ध्यान

वहीं दिल की बीमारी को लेकर कई तरह मिथ्य है. जैसे कि दिल को रोग पुरूषों को ज्यादा है साथ ही हार्ट अटैक की समस्या भी पुरूषों में ज्यादा है, लेकिन रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि पुरुषों से ज्यादा औरतों की मृत्यु हार्ट अटैक से होती है

इन बातों का का रखे ख्याल
इन बातों का का रखे ख्याल

डॉक्टर ने बताया कि किन-किन कारणों के कारण हृदय के रोग बढ़ते हैं.

  1. ज्यादा वचन : शरीर में तय मात्रा से ज्यादा फैट की वजह से वजन बढ़ जाता है. इससे कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ाता है, जो किडनी संबंधी बीमारियों का एक बड़ा कारण बनता है. शरीर में ट्रांस फैट बढ़ने की वजह से हार्टअटैक का खतरा भी बढ़ जाता है.
  2. हाई बीपी: लंबे समय से हाई बीपी धमनियों को ब्लॉक कर देता है. इससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर का लगातार उतार-चढ़ाव हृदय के लिए ठीक नहीं होता , इससे कार्य क्षमता प्रभावित होती है.
  3. बढ़ता स्ट्रेस: तनाव का संबंध हृदय से होता है. जितना ज्यादा स्ट्रेस से दूर रहेंगे उतना स्वस्थ रहेंगे. जितना ज्यादा तनाव लेंगे, उससे अनालाइन हार्मोन रिलीज होगा, जिससे हार्टअटैक का खतरा बढ़ता है. साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगता है.
  4. जन्म संबंधित: कोलेस्ट्रॉल बढ़ना जेनेटिक भी हो सकता है. यदि माता-पिता में से किसी को भी 55 साल से पहले हार्ट अटैक हुआ हो तो बच्चों में इसकी आशंका कई गुना बढ़ जाती है. बच्चों में जींन और खानपान की आदते सामान होती है. इसलिए हर महीने बच्चों की डॉक्टर से जांच करानी चाहिए.

हृदय के रोग से कैसे रहे निरोग

  • खानपान का रखें ध्यान
  • ज्यादा पका हुआ तला भुना खाना और जंक फूड से बचे.
  • कम से कम घी, तेल और मक्खन का इस्तेमाल करें .
  • खाने में पचास परसेंट सब्जियों, फल का इस्तेमाल करें.
  • इसके आलाव सात रंग के फल और सब्जियों का सलाद रेगुलर अपने खाने में शामिल करें और हाई फाइबर वाली चीजें ज्यादा ग्रहण करें.
    सात रंग के फल और सब्जियां खाए
    सात रंग के फल और सब्जियां खाए

इन बातों का रखें ख्याल

  • रात 10 बजे तक सो जाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठे. साथ ही उठने के दो-तीन घंटे में ब्रेकफास्ट कर लें. दोपहर में सही समय देखकर लंच करें. वही रात 8 बजे तक डिनर कर ले और पानी हमेशा खाने के 1 घंटे बाद ही पिएं.
  • रोज सुबह करें योग और व्यायाम
  • रोजाना सुबह 30 मिनट योग और व्यायाम करने से स्वस्थ वह तंदुरुस्त रहेंगे और बीमारियां भी शरीर के इर्द-गिर्द नहीं भटकेगी.

हार्ट अटैक के बढ़ते मरीज

हार्ट अटैक के बढ़ते मरीज
हार्ट अटैक के बढ़ते मरीज
  • डॉक्टर से मिले एक आंकड़े के अनुसार पिछले कुछ सालों में हृदय की समस्या दुगनी हो गई है.
  • साल 2009 में 41 लोग हृदय की समस्या से जूझ रहे थे जो 2010 में 220 हो गए.
  • 2014 में यह आंकड़े 500 से ज्यादा पहुंच गए. वहीं 2015 में 969, 2016 में 1100, 2017 में 1300 पहुंच गया.
  • यही आंकड़ा 2018 में और बढ़कर 1477 हो गया.
  • 2019 से लेकर अब तक 850 हदृय के रोग से जूझ रहें है.
Intro:
दौड़ती भागती जिंदगी में आज लोगों को खुद के लिए समय नहीं मिलता वही लोग कई बार अपने शरीर पर हो रहे बीमारी के लक्षणों को भी अनदेखा कर देते हैं जिसके परिणाम उन्हें बाद में भुगतने पड़ते हैं। बढ़ती पॉपुलेशन के साथ-साथ दुनिया में कई नई तरह की बीमारियां का खतरा बढ़ता जा रहा है और इनमें से ज्यादातर बीमारी हार्ट संबंधित होती है।

गलत खानपान ,काम में बढ़ता तनाव, गलत जीवनशैली, धूम्रपान और शराब हृदय रोग होने का एक बहुत ही बड़ा कारण है। हृदय रोग की शुरुआत हाई ब्लड प्रेशर ,शुगर से होती है जो कि भविष्य में हार्ड अटैक के अलावा किडनी वह आंखों से लेकर जोड़ो तक की दिक्कत की एवं वजह बनती है। हाई बीपी से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है क्योंकि लंबे समय तक बढ़ते दबाव के कारण धमनियां सिकुड़ जाती है जिससे हृदय को ब्लड पंप करने में परेशानी होती है।

Body:स्त्रियों से ज्यादा पुरुषों को होती है हृदय की समस्या पिछले कुछ सालों में रिचार्ज से यह पता चला है कि स्त्रियों से दुगने पुरुषों को हृदय की समस्या के कारण डॉक्टरों का दरवाजा खटखटाते है परंतु रिसर्च में यह भी पता चला है कि पुरुषों से ज्यादा औरतों की मृत्यु हार्ट अटैक से होती है।

एक आंकड़े के अनुसार पिछले कुछ सालों में हृदय की समस्या दुगनी हो गई है वही जब हम राजधानी के एक हॉस्पिटल में इसका पता लगाने पहुंचे तो हमें डॉक्टर के द्वारा आंकड़ा दिया गया जिसके अनुसार उन डॉक्टर के पास साल 2009 में 41 लोग हृदय की समस्या को लेकर उनसे मिले पहुंचे और हर साल यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं 2010 मैं 220 , 2014 में यह आंकड़ा 500 से ज्यादा पहुंच गया 2014 मैं 644 , 2015 मैं 969 , 2016 मैं 1100 , 2017 मैं 1300 , 2018 मैं 1477 और 2019 मैं अब तक 850 मरीज आ चुके है।

वही जब हमने हृदय के स्पेसिलिस डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया की किन कारणों के कारण बढ़ते हैं हृदय के रोग
ज्यादा वचन :- शरीर में तय मात्रा से ज्यादा फैट की वजह से वजन बढ़ जाता है। इसे कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ाता है जो वित्त संबंधी बीमारियों का एक बड़ा कारण बनता है। शरीर में ट्रांस फैट बढ़ने की वजह से हार्ड अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।

हाई बीपी :- लंबे समय से हाई बीपी धनिया को ब्लॉक करता है। जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर का लगातार उतार-चढ़ाव हृदय के लिए ठीक नहीं होता है। संविदा के कार्य क्षमता प्रभावित होती है।

बढ़ता स्ट्रेस :- तनाव का संबंध हृदय से होता है इसके जितना हो सके दूर रहें क्योंकि तनाव अदेनालाइन हार्मोन रिलीज होता है इसे हार्ड अटैक रेट बढ़ता है ब्लड प्रेशर भी बढ़ता बढ़ने लगता है।

जन्म संबंधित :- कोलेस्ट्रॉल बढ़ना जेनेटिक हो सकता है माता-पिता में से किसी को 55 साल से पहले हार्ट अटैक हुआ हो तो बच्चों में इसकी आशंका कई गुना बढ़ जाती है। बच्चों में जींस और खानपान की आदतों का सामान होता है बच्चों की चिकित्सा हर साल या हर महीने डॉक्टर के द्वारा करवानी चाहिए।

एक्सपर्ट ने बताया कैसे रख सकते हैं अपने आप को स्वस्थ और कैसे बच सकते हैं हृदय रोग से

खानपान का रखें ध्यान :- ज्यादा पका हुआ तला भुना खाना, जंक फूड से बचे। कम से कम घी तेल और मक्खन का इस्तेमाल करें खाने में पचास परसेंट सब्जियां फल का इस्तमाल करें । सात रंग के फल और सब्जियों का सलाद रेगुलर अपने खाने में शामिल करें और हाई फाइबर वाली चीजें ज्यादा ग्रहण करें।

Conclusion:अपने जीवन शैली का रखें ध्यान :- रात में 10:00 बजे तक सो जाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठे उठने के दो-तीन घंटे मैं ब्रेकफास्ट कल्ले दोपहर को समय सही समय पर लंच करें ले वही रात को 8:00 बजे तक डिनर कर ले और पानी हमेशा खाने के 1 घंटे बाद ही पिए।

रोज सुबह करें योग और व्यायाम :- रोजाना सुबह 30 मिनट योग व व्यायाम करने से स्वस्थ वह तंदुरुस्त रहता है और बीमारियां भी शरीर के इर्द-गिर्द नहीं भटकती।

बाइट :- डॉ सुमित श्रीवास्तव ( हेड ऑफ कार्डियोलॉजी)
बाइट :- कृष्ण कांत साहू हार्ट स्पेशलिस्ट
अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.