रायपुर: भूपेश कैबिनेट (Bhupesh cabinet) की आज 40वीं कैबिनेट बैठक (40th cabinet meeting) के दौरान अलग-अलग विभागों के विषय शामिल किए गए हैं. गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों पर चर्चा की जा रही है. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister residence) में चल रही है. बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद हैं. इस बैठक (Bhupesh cabinet meeting) में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जा रही है.
बैठक में जाने के पहले वाणिज्य कर मंत्री टीएस सिंहदेव (TS singhdeo) ने बैठक से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज 40वीं कैबिनेट की बैठक में अलग-अलग विभागों के 32 बिंदु शामिल किए गए हैं. इनमें गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व विभाग शामिल हैं.
Cabinet Meeting: भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक शुरू
केन्द्र पर साधा निशाना
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पेट्रोल-डीजल के वेट रेट पर महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है. मौजूदा समय में जो पड़ोसी राज्यों में रेट है उसकी तुलना में क्या रेट हो सकता है. इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र राज्य सरकार की आमदनी पर आघात कर रही है.
इन बातों को ध्यान में रखते हुए होगा विचार
सिंहदेव ने कहा कि पड़ोसी राज्यों या कुछ राज्यों की तुलना में हमारा वैट पहले से ही कम है. हम 25 फीसद वैट लेते हैं. इसके अलावा 2 रुपए पेट्रोल और 1 रुपये डीजल पर अलग से लेते हैं. पेट्रोल-डीजल के दर को देखना पड़ेगा कि पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में क्या दर है. पहले ही आमदनी में इतना कमी आने के बाद अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत ज्यादा कम होना संभव नहीं है. क्योंकि पेट्रोल तो लोकल लोग डलते हैं वह अन्य राज्यों में जाकर पेट्रोल नहीं डलते हैं. हालांकि डीजल के दरों में यदि ज्यादा अंतर हो तो लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में जरूर डलाते हैं.ऐसे में जहां ज्यादा रेट होंगे वहां डीजल कम बिकेगा और वहां की आमदनी कम होगी इन बातों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना होगा.