ETV Bharat / state

'इतिहास का सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान साबित होगा निधि समर्पण अभियान' - राम मंदिर

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय गुरुवार को रायपुर पहुंचे. ETV भारत से खास चर्चा करते हुए उन्होंने इस महाअभियान के बारे में बताया.

special conversasion with champat rai
चंपत राय से खास बातचीत
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:41 PM IST

रायपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से शुरू किया गया अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. अभियान के तहत गांव-गांव में लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि जुटाई जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय इस सिलसिले में राजधानी रायपुर पहुंचे. ETV भारत से खास चर्चा करते हुए उन्होंने इस महाअभियान के बारे में बताया.

चंपत राय से खास बातचीत

निधि समर्पण अभियान में देश के सर्वोच्च पद में बैठे लोगों से लेकर आम नागरिक भी सहयोग दे रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय ने कहा कि 500 सालों के संघर्ष और सैकड़ों बलिदानों के बाद भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो पाया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भगवान राम के मंदिर बनाने में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

अत्याधुनिक तकनीकों का किया जा रहा इस्तेमाल

अयोध्या की भूमि बालू और मिट्टी की भूमि है. इसलिए राम मंदिर को भविष्य में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के लिए भी तैयारी किया जा रहा है. मंदिर निर्माण में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें आईआईटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाटा एल एंड टी जैसी कई संस्थाएं काम कर रही है.

माघी पूर्णिमा तक चलेगा अभियान

चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए देशभर में अभियान चलाया जा रहा है. हिंदुस्तान के 5 लाख गांवों में मंदिर निर्माण के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के सदस्य हर राज्य, शहर और गांव तक पहुंचकर सहयोग लेने का प्रयास कर रहे हैं. निधि संग्रह का काम मकर संक्रांति से शुरू किया गया है जो माघी पूर्णिमा तक चलाया जाएगा.

पढ़े: राम मंदिर निर्माण: बाबूलाल अग्रवाल ने दिया 1 लाख रुपये का दान

डोनेशन नहीं समर्पण अभियान है

चंपत राय ने कहा कि ये किसी तरह का डोनेशन नहीं है. बल्कि समर्पण है. जिसे देश का हर व्यक्ति समर्पित भावना के साथ अपनी स्वेच्छा से निधि समर्पित कर रहा है. इसके लिए पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. देश के बड़े बैंकों में अकाउंट बनाए गए हैं. जो non-transferable है. यानि लोग जो पैसा दे रहे हैं उसे देश का कोई भी व्यक्ति निकाल नहीं पाएगा. यह मंदिर निर्माण के लिए ही उपयोग में आएगा.

मंदिर के लिए हिसाब पूछने वालों पर साधा निशाना

चंपत राय ने मंदिर निर्माण के तमाम पहलुओं की जानकारी देने के साथ ही इसे लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सालों से राम मंदिर निर्माण का इंतजार पूरा देश कर रहा है. इस मंदिर के लिए भगवान श्रीराम के वजूद तक को न पहचानने वाले अब मंदिर निर्माण में भी रुकावट डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंदिर के लिए समर्पण राशि पर भी हिसाब पूछा जा रहा है. जबकि हिसाब लेने का काम इनकम टैक्स विभाग का है. न कि कांग्रेस का. उन्होंने कहा कि जो लोग हिसाब पूछ रहे हैं वह खुद सालों से देश के लोगों को अपना हिसाब नहीं दे पा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में चलेगा विशेष अभियान

विश्व हिंदू परिषद की ओर से छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी को ऐतिहासिक समर्पण अभियान चलाया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता सुबह से लेकर रात तक टोलियों के साथ हर घर में जाकर समर्पण निधि जुटाएंगे. शहरों से लेकर गांव कस्बों में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण के लिए जारी किए गए कूपन के जरिए सघन महाअभियान चलाएंगे. यह अपने आप में देश में अपनी तरह का अनूठा अभियान होगा.

रायपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से शुरू किया गया अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. अभियान के तहत गांव-गांव में लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि जुटाई जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री और विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय इस सिलसिले में राजधानी रायपुर पहुंचे. ETV भारत से खास चर्चा करते हुए उन्होंने इस महाअभियान के बारे में बताया.

चंपत राय से खास बातचीत

निधि समर्पण अभियान में देश के सर्वोच्च पद में बैठे लोगों से लेकर आम नागरिक भी सहयोग दे रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय ने कहा कि 500 सालों के संघर्ष और सैकड़ों बलिदानों के बाद भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो पाया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भगवान राम के मंदिर बनाने में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

अत्याधुनिक तकनीकों का किया जा रहा इस्तेमाल

अयोध्या की भूमि बालू और मिट्टी की भूमि है. इसलिए राम मंदिर को भविष्य में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के लिए भी तैयारी किया जा रहा है. मंदिर निर्माण में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें आईआईटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाटा एल एंड टी जैसी कई संस्थाएं काम कर रही है.

माघी पूर्णिमा तक चलेगा अभियान

चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए देशभर में अभियान चलाया जा रहा है. हिंदुस्तान के 5 लाख गांवों में मंदिर निर्माण के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के सदस्य हर राज्य, शहर और गांव तक पहुंचकर सहयोग लेने का प्रयास कर रहे हैं. निधि संग्रह का काम मकर संक्रांति से शुरू किया गया है जो माघी पूर्णिमा तक चलाया जाएगा.

पढ़े: राम मंदिर निर्माण: बाबूलाल अग्रवाल ने दिया 1 लाख रुपये का दान

डोनेशन नहीं समर्पण अभियान है

चंपत राय ने कहा कि ये किसी तरह का डोनेशन नहीं है. बल्कि समर्पण है. जिसे देश का हर व्यक्ति समर्पित भावना के साथ अपनी स्वेच्छा से निधि समर्पित कर रहा है. इसके लिए पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. देश के बड़े बैंकों में अकाउंट बनाए गए हैं. जो non-transferable है. यानि लोग जो पैसा दे रहे हैं उसे देश का कोई भी व्यक्ति निकाल नहीं पाएगा. यह मंदिर निर्माण के लिए ही उपयोग में आएगा.

मंदिर के लिए हिसाब पूछने वालों पर साधा निशाना

चंपत राय ने मंदिर निर्माण के तमाम पहलुओं की जानकारी देने के साथ ही इसे लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सालों से राम मंदिर निर्माण का इंतजार पूरा देश कर रहा है. इस मंदिर के लिए भगवान श्रीराम के वजूद तक को न पहचानने वाले अब मंदिर निर्माण में भी रुकावट डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंदिर के लिए समर्पण राशि पर भी हिसाब पूछा जा रहा है. जबकि हिसाब लेने का काम इनकम टैक्स विभाग का है. न कि कांग्रेस का. उन्होंने कहा कि जो लोग हिसाब पूछ रहे हैं वह खुद सालों से देश के लोगों को अपना हिसाब नहीं दे पा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में चलेगा विशेष अभियान

विश्व हिंदू परिषद की ओर से छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी को ऐतिहासिक समर्पण अभियान चलाया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता सुबह से लेकर रात तक टोलियों के साथ हर घर में जाकर समर्पण निधि जुटाएंगे. शहरों से लेकर गांव कस्बों में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण के लिए जारी किए गए कूपन के जरिए सघन महाअभियान चलाएंगे. यह अपने आप में देश में अपनी तरह का अनूठा अभियान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.