रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे न सिर्फ रेल यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है, बल्कि समय-समय पर पर्यावरण के संरक्षण सम्बन्धी कार्य भी करता है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हरियाली बढ़ाने के लिए पिछले 6 साल में 29 लाख 57 हजार से अधिक पौधारोपण किया है. कोरोना काल में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 31 हजार से भी ज्यादा पौधे लगाए हैं.
पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझते हुए जागरूक संगठन की तरह अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से लगातार वृक्षारोपण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे न सिर्फ किसी विशेष अवसर पर, बल्कि पूरे साल जल, पर्यावरण, वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है. इन सफल प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण रायपुर, नागपुर, बिलासपुर रेलवे कॉलोनी की हरियाली है. राजधानी रायपुर क्षेत्र के WRS कॉलोनी , शिवनाथ विहार ,खारुन रेल विहार में पेड़ों की हरियाली है.
पढ़ें:-सूरजपुर: मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी प्रतापपुर को करोड़ों की सौगात
हर साल पौधरोपण की संख्या में इजाफा
पर्यावरण संरक्षण के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अपने कार्य क्षेत्र में पिछले 6 साल में लाखों पौधे लगाए हैं. वित्तीय वर्षों 2015-16 में 2 लाख 73 हजार, वित्तीय वर्षों 2016-17 में 9 लाख 34 हजार, वित्तीय वर्षों 2017-18 में 4 लाख, वित्तीय वर्षों 2018-19 में 6 लाख 18 हजार, वित्तीय वर्षों 2019-20 में 7 लाख 1 हजार, वित्तीय वर्षों 2020-21 में जून 2020 तक 31 हजार 200 से भी अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. इस साल लगभग 7 लाख 50 हजार पौधे लगाने की योजना बनाई गई है, ताकि वातावरण को और अधिक हरा भरा रखा जा सके. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हर साल पौधरोपण की संख्या में वृद्धि की जा रही है. साथ ही कर्मचारियों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है.