ETV Bharat / state

सौरव गांगुली ने की सीएम साय से मुलाकात, कहा- 'मैं पहली बार छत्तीसगढ़ आया हूं" - CM Vishnudeo Sai

Sourav Ganguly met CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस दौरान गांगुली और मुख्यमंत्री के बीच क्रिकेट, छत्तीसगढ़ और अन्य विषयों पर औपचारिक चर्चा हुई.

Sourav Ganguly met CM Vishnudeo Sai
सीएम साय से मिले सौरव गांगुली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 5:21 PM IST

सीएम साय से मिले सौरव गांगुली

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज सौजन्य मुलाकात करने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पहुंचे. गांगुली ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भी सौरभ गांगुली को नववर्ष की बधाई दी. इस दौरान क्रिकेट, छत्तीसगढ़ और अन्य विषयों पर औपचारिक चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ भी की.

"बचपन में क्रिकेट खेलने खुद बनाते थे बल्ला": चर्चा के दौरान गांगुली ने मुख्यमंत्री से क्रिकेट में रुचि के बारे में पूछा. जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि बचपन में गांव में क्रिकेट खेलने लकड़ी से खुद बल्ला तैयार करते थे. जशपुर जिले के बारे में बताते हुए सीएम ने बताया कि हमारे यहां हाकी खेली जाती है. यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति तीरंदाजी बहुत कौशल से करते हैं. इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब इन्ट्रेस्ट लेते हैं.

गांगुली ने की रायपुर स्टेडियम तारीफ: इस दौरान सौरभ गांगुली ने बताया कि वो पहली बार छत्तीसगढ़ आये हैं. उन्होंने कहा, "यहां नवा रायपुर का स्टेडियम बहुत अच्छा है. मुझे बताया गया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और सचिन जैसे मशहूर खिलाड़ी भी यहां खेल चुके हैं." उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि आपका कभी कोलकाता में आना हुआ क्या. जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में स्टील मंत्रालय देखने के दौरान कोलकाता काफी जाना होता था.

गांगुली ने छत्तीसगढ़ के बारे में की चर्चा: गांगुली ने छत्तीसगढ़ के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री से पूछा. मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ वनसंपदा से समृद्ध है. प्राकृतिक रूप से काफी खूबसूरत है और खनिज से भी समृद्ध हैं. गांगुली ने पूछा, बाघ का फोटो लेते हुए मोदी जी का एक फोटोग्राफ मैंने देखा था. क्या बाघ का फोटोग्राफ मोदी जी ने यहीं लिया था, क्या कान्हा भी छत्तीसगढ़ में है. मुख्यमंत्री ने बताया कि नहीं कान्हा मध्यप्रदेश में है. हमने रायपुर में जंगल सफारी बनाया है. यहां प्रधानमंत्री मोदी जी भी आ चुके हैं और बाघ का फोटो यहीं लिया था.

"यहां का सुगंधित चावल रामलला को भेजा गया": मुख्यमंत्री साय ने गांगुली को बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने अपनी रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य के नागरिकों को निःशुल्क अयोध्या दर्शन कराने का भी फैसला लिया है.

"आपके आफसाइड शाट रोमांचित करते थे": इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बातचीत के दौरान गांगुली से कहा,"जब आप क्रीज में होते थे, तो हम सब बहुत रोमांचित रहते थे. विशेष रूप से आपके आफसाइड शाट हम सबको बहुत रोमांचित करते थे."

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सौरभ गांगुली का बेल मेटल से निर्मित राजकीय पशु वन भैंसे की मूर्ति और शॉल भेंट कर अभिनन्दन किया. इस दौरान गांगुली ने भी मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट किया. इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक सम्पत अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ पी. दयानन्द भी उपस्थित थे.

सीएम साय से मिले सौरव गांगुली

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज सौजन्य मुलाकात करने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पहुंचे. गांगुली ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने भी सौरभ गांगुली को नववर्ष की बधाई दी. इस दौरान क्रिकेट, छत्तीसगढ़ और अन्य विषयों पर औपचारिक चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ भी की.

"बचपन में क्रिकेट खेलने खुद बनाते थे बल्ला": चर्चा के दौरान गांगुली ने मुख्यमंत्री से क्रिकेट में रुचि के बारे में पूछा. जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि बचपन में गांव में क्रिकेट खेलने लकड़ी से खुद बल्ला तैयार करते थे. जशपुर जिले के बारे में बताते हुए सीएम ने बताया कि हमारे यहां हाकी खेली जाती है. यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति तीरंदाजी बहुत कौशल से करते हैं. इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब इन्ट्रेस्ट लेते हैं.

गांगुली ने की रायपुर स्टेडियम तारीफ: इस दौरान सौरभ गांगुली ने बताया कि वो पहली बार छत्तीसगढ़ आये हैं. उन्होंने कहा, "यहां नवा रायपुर का स्टेडियम बहुत अच्छा है. मुझे बताया गया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और सचिन जैसे मशहूर खिलाड़ी भी यहां खेल चुके हैं." उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि आपका कभी कोलकाता में आना हुआ क्या. जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में स्टील मंत्रालय देखने के दौरान कोलकाता काफी जाना होता था.

गांगुली ने छत्तीसगढ़ के बारे में की चर्चा: गांगुली ने छत्तीसगढ़ के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री से पूछा. मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ वनसंपदा से समृद्ध है. प्राकृतिक रूप से काफी खूबसूरत है और खनिज से भी समृद्ध हैं. गांगुली ने पूछा, बाघ का फोटो लेते हुए मोदी जी का एक फोटोग्राफ मैंने देखा था. क्या बाघ का फोटोग्राफ मोदी जी ने यहीं लिया था, क्या कान्हा भी छत्तीसगढ़ में है. मुख्यमंत्री ने बताया कि नहीं कान्हा मध्यप्रदेश में है. हमने रायपुर में जंगल सफारी बनाया है. यहां प्रधानमंत्री मोदी जी भी आ चुके हैं और बाघ का फोटो यहीं लिया था.

"यहां का सुगंधित चावल रामलला को भेजा गया": मुख्यमंत्री साय ने गांगुली को बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने अपनी रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य के नागरिकों को निःशुल्क अयोध्या दर्शन कराने का भी फैसला लिया है.

"आपके आफसाइड शाट रोमांचित करते थे": इस मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बातचीत के दौरान गांगुली से कहा,"जब आप क्रीज में होते थे, तो हम सब बहुत रोमांचित रहते थे. विशेष रूप से आपके आफसाइड शाट हम सबको बहुत रोमांचित करते थे."

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सौरभ गांगुली का बेल मेटल से निर्मित राजकीय पशु वन भैंसे की मूर्ति और शॉल भेंट कर अभिनन्दन किया. इस दौरान गांगुली ने भी मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट किया. इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक सम्पत अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ पी. दयानन्द भी उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 3, 2024, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.