ETV Bharat / state

रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

राजधानी रायपुर में जल्द सोलर पावर एनर्जी से ट्रेन चल सकती है. रायपुर सीनियर डीसीएम डॉ आर सुदर्शन ने बताया कि चरोदा भिलाई में सोलर पावर प्लांट लगाने का काम तेजी से चल रहा है.

Solar power trains can run soon in Raipur
रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:02 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में जल्द सोलर पावर एनर्जी से ट्रेन चल सकती है. रायपुर रेल डिवीजन के चरोदा भिलाई में 122 हेक्टेयर क्षेत्र में 50 मेगावॉट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे प्रशासन ने सोलर पावर से जल्द ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. देश के पहले सोलर पावर से चलने वाली छोटी ट्रेन केरल में चलनी शुरू हुई. जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रायपुर में भी जल्द सोलर पावर से ट्रेन चलने की बात कही जा रही है.

रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

चरोदा भिलाई में सोलर पावर प्लांट लगाने का काम तेज

solar-power-trains-can-run-soon-in-raipur
रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

रायपुर सीनियर डीसीएम डॉ आर सुदर्शन ने बताया कि चरोदा भिलाई में सोलर पावर प्लांट लगाने का काम तेजी से चल रहा है. कोरोना के कारण इसका काम थोड़ा स्लो हो गया है. लेकिन बहुत जल्द सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. जिससे जनरेट होने वाले एनर्जी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेन चलाने के लिए भी यूज किया जाएगा. इससे रेलवे का टाइम सेविंग के साथ-साथ पावर सेविंग भी होगा.

रायपुर सीनियर डीसीएम डॉक्टर आर सुदर्शन ने बताया कि अभी इसके बारे में कहना थोड़ी जल्दी होगा लेकिन सोलर पावर प्लांट से निकलने वाली बिजली और अभी जिस बिजली से ट्रेन चल रहा है, दोनों के टैरिफ को मिलाकर यह देखा जाएगा कि कितनी पावर की बचत हो रही है. उस हिसाब से हो सकता है कि आगे यात्रियों के लिए रेल टिकट सस्ती हो जाए.

solar-power-trains-can-run-soon-in-raipur
रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

अभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगभग एक यूनिट की लागत 4.50 से 4.75 रुपए की दर आ रही है. सोलर पावर प्लांट लगाने से यह लगभग 2.9 रुपए यूनिट लागत आएगी जिससे लगभग 1.70 रुपए का फायदा रेलवे को होगा. चरोदा भिलाई सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यूनिट एनर्जी उत्पन्न होगी.

रायपुर: राजधानी रायपुर में जल्द सोलर पावर एनर्जी से ट्रेन चल सकती है. रायपुर रेल डिवीजन के चरोदा भिलाई में 122 हेक्टेयर क्षेत्र में 50 मेगावॉट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे प्रशासन ने सोलर पावर से जल्द ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. देश के पहले सोलर पावर से चलने वाली छोटी ट्रेन केरल में चलनी शुरू हुई. जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रायपुर में भी जल्द सोलर पावर से ट्रेन चलने की बात कही जा रही है.

रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

चरोदा भिलाई में सोलर पावर प्लांट लगाने का काम तेज

solar-power-trains-can-run-soon-in-raipur
रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

रायपुर सीनियर डीसीएम डॉ आर सुदर्शन ने बताया कि चरोदा भिलाई में सोलर पावर प्लांट लगाने का काम तेजी से चल रहा है. कोरोना के कारण इसका काम थोड़ा स्लो हो गया है. लेकिन बहुत जल्द सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. जिससे जनरेट होने वाले एनर्जी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेन चलाने के लिए भी यूज किया जाएगा. इससे रेलवे का टाइम सेविंग के साथ-साथ पावर सेविंग भी होगा.

रायपुर सीनियर डीसीएम डॉक्टर आर सुदर्शन ने बताया कि अभी इसके बारे में कहना थोड़ी जल्दी होगा लेकिन सोलर पावर प्लांट से निकलने वाली बिजली और अभी जिस बिजली से ट्रेन चल रहा है, दोनों के टैरिफ को मिलाकर यह देखा जाएगा कि कितनी पावर की बचत हो रही है. उस हिसाब से हो सकता है कि आगे यात्रियों के लिए रेल टिकट सस्ती हो जाए.

solar-power-trains-can-run-soon-in-raipur
रायपुर में जल्द चल सकती है सोलर पावर से ट्रेन

अभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगभग एक यूनिट की लागत 4.50 से 4.75 रुपए की दर आ रही है. सोलर पावर प्लांट लगाने से यह लगभग 2.9 रुपए यूनिट लागत आएगी जिससे लगभग 1.70 रुपए का फायदा रेलवे को होगा. चरोदा भिलाई सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन लगभग ढाई लाख यूनिट एनर्जी उत्पन्न होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.