ETV Bharat / state

सामाजिक संस्था ने किया राजधानी के दुर्गावती वार्ड में राशन का वितरण - दुर्गावती वार्ड रायपुर

रायपुर के वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड में सामाजिक संस्था ने गुरुवार को लोगों को हरी सब्जियां, राशन, मास्क,साबुन आदि सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान वार्ड के पार्षद सहदेव व्यवहार भी मौजूद रहे और उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया.

Distribution of ration to needy
जरुरत मंदों को राशन का वितरण
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 7:55 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था वक्ता मंच की ओर से जरूरतमंदों और गरीब परिवारों को पिछले 2 महीने से मदद की जा रही है. सामाजिक संस्था ने गुरुवार को राजधानी के वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड में लोगों को हरी सब्जियां,राशन, मास्क,साबुन आदि सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान वार्ड के पार्षद सहदेव व्यवहार भी मौजूद रहे और उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया.

जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण के 60 दिन पूरा होने पर संस्था ने बताया है कि अब तक उनकी ओर से राजधानी और आसपास के 25 हजार से ज्यादा लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है. वहीं 6 हजार लोगों को पके हुए भोजन का पैकेट भी दिया जा रहा है, लेकिन बढ़ती गर्मी की वजह से ज्यादातर सूखा राशन, हरी सब्जियों और फलों के वितरण पर जोर दिया गया है.

जन जागरण अभियान भी चलाया गया

इसके अलावा स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 765 किलोग्राम राशन प्रदान किया गया है. कोरोना संक्रमण काल में राशन के साथ हजारों की संख्या में मास्क और साबुन भी बांटे गए हैं. साथ ही सभी जगहों पर संस्था के पदाधिकारियों ने आम जनता को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी टिप्स देकर जन जागरण अभियान भी चलाया है.

पढ़ें:-तमिलनाडु से लौटे मानसिंह और उनके साथियों को गांव में ही मिलेगा रोजगार

कई जगहों पर महिलाओं को घर में ही सूती कपड़े से मास्क बनाने की विधि की जानकारी दी गई. लॉकडाउन के दौरान लगातार काम से प्रभावित होकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सहित अनेक समितियों ने संस्था का सम्मान कर आभार व्यक्त किया है.

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था वक्ता मंच की ओर से जरूरतमंदों और गरीब परिवारों को पिछले 2 महीने से मदद की जा रही है. सामाजिक संस्था ने गुरुवार को राजधानी के वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड में लोगों को हरी सब्जियां,राशन, मास्क,साबुन आदि सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान वार्ड के पार्षद सहदेव व्यवहार भी मौजूद रहे और उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया.

जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण के 60 दिन पूरा होने पर संस्था ने बताया है कि अब तक उनकी ओर से राजधानी और आसपास के 25 हजार से ज्यादा लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है. वहीं 6 हजार लोगों को पके हुए भोजन का पैकेट भी दिया जा रहा है, लेकिन बढ़ती गर्मी की वजह से ज्यादातर सूखा राशन, हरी सब्जियों और फलों के वितरण पर जोर दिया गया है.

जन जागरण अभियान भी चलाया गया

इसके अलावा स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 765 किलोग्राम राशन प्रदान किया गया है. कोरोना संक्रमण काल में राशन के साथ हजारों की संख्या में मास्क और साबुन भी बांटे गए हैं. साथ ही सभी जगहों पर संस्था के पदाधिकारियों ने आम जनता को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी टिप्स देकर जन जागरण अभियान भी चलाया है.

पढ़ें:-तमिलनाडु से लौटे मानसिंह और उनके साथियों को गांव में ही मिलेगा रोजगार

कई जगहों पर महिलाओं को घर में ही सूती कपड़े से मास्क बनाने की विधि की जानकारी दी गई. लॉकडाउन के दौरान लगातार काम से प्रभावित होकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सहित अनेक समितियों ने संस्था का सम्मान कर आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.