रायपुर: प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉम्प्लेक्स में लॉकडाउन का उल्लंघन होता नजर आ रहै है. रायपुर के राजबंधा मैदान इलाके में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मेडिकल कॉम्प्लेक्स है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
देशभर में लॉक डाउन के हालात के बाद भी अनिवार्य सेवाओं में शामिल दवाइयों और राशन दुकानों को छूट दी गई है. इसके चलते ही सबसे आवश्यक सेवाओं में शामिल मेडिकल दुकानों की होलसेल दुकानें खुल रही हैं, लेकिन इस मेडिकल कॉम्प्लेक्स में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ते दिखाई दे रही हैं.
ETV भारत की टीम जब मेडिकल कॉम्प्लेक्स में पहुंची तब वहां हड़कंप मच गया. कई मेडिकल दुकानदारों ने ETV भारत के माध्यम से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंस रखें. वहीं भीड़ भाड़ को लेकर जब ETV भारत की टीम ने पड़ताल की तो पता लगा कि दवाओं की लोग अतिरिक्त खरीदारी कर रहे हैं. यही वजह है कि मेडिकल व्यापारी भी इन होलसेल मार्केट में उमड़ पड़े हैं.