रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है, जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. साथ ही लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके, लेकिन रायपुर के कई इलाके ऐसे हैं. जहां लोग खुलेआम सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वहीं एक तरफ सरकार लोगों को कोविड- 19 से बचाने के उपाय कर रही है और एक तरफ गाड़ी वालों की लापरवाही से कई जिंदगिया तबाह हो सकती हैं. गाड़ी वाले ने जिस लापरवाही से मजदूरों को बिठा कर ले जा रहा था, उससे लगता है कि गाड़ी वाले को न किसी की जान का और न ही कानून का कोई डर है न ही किसी की परवाह है. ऐसे वक्त पर इस तरह की लापरवाही कंही किसी हादसे को निमंत्रण न दे दे.
अभनपुर: गोबरा नवापारा हुआ कोरोना मुक्त, लोगों ने ली राहत की सांस
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बता दें कि ग्रामीण इलाकों से हमेशा पिकअप वाहनों में सवारी ले जाने की खबरें आती रहती है, जिसपर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अभी कोरोना काल का दौर चल रहा है, जिसे देखते हुए लोग फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं, लेकिन रायपुर में जो ये तस्वीरें दिख रही हैं, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है.
कोरोना को हराकर जीती जिंदगी की जंग, ताली-थाली से हुआ स्वागत
हादसे को बुलावा दे रहे लोग
पिकअप वाहन में बैठे लोगों के मुंह पर न मास्क है और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है, जिससे लोगों में कोरोना वायरस का खतरा है. साथ ही गाड़ी में लोग जिस तरह से लटके हुए हैं, उससे लोगों को गिरने का खतरा भी बना रहता है, लेकिन गाड़ी चालकों की लापरवाही पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, जो किसी हादसे को बुलावा से कम नहीं है.