रायपुर: पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में सट्टा खिलाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कई मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी समेत 53 हजार नकद जब्त किया गया है.
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि जब से आईपीएल मैचों की शुरुआत हुई है, तब से पुलिस लगातार कई थाने क्षेत्रों में सट्टे के मामलों में कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने सोमवार को दो जगहों पर दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी, 53 हजार नकद समेत लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद की है. बता दें कि पुलिस ने 7 दिन के भीतर चार बड़े सट्टे का खुलासा किया है.