रायपुर: शहर के मध्यम और गरीब परिवार के होनहार विद्यार्थियों को पहली से 12वीं तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. ये अवसर रायपुर नगर निगम की तरफ से दिया जा रहा है. बता दें, पंडित रामदयाल तिवारी, बद्रीप्रसाद पुजारी और शहीद स्मारक विद्यालय को राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयन किए जाने के बाद इसे अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है.
हर क्लास में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी. विद्यालयों में एलिवेशन से लेकर नए सिरे से फर्नीचर का काम पूरा कर लिया गया है. 15 अक्टूबर तक स्मार्ट क्लास शुरू हो जाएगी. सारी क्लास को हाईटेक और स्मार्ट तरीके से सुविधायुक्त बनाया गया है. प्रोजेक्ट के प्रभारी का कहना है, बीपी पुजारी और शहीद स्मारक विद्यालय में एलईडी प्रोजेक्टर के साथ क्लास रूम को तैयार किया जा रहा है. विद्यालय परिसर का ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर तैयार कर लिया गया है.
पढ़ें : विश्व पर्यटन दिवस: उल्टा-पानी या उल्टी जमीन? क्या है रहस्य प्रकृति के इस खूबसूरत और अनोखे उपहार का
शहर के आमापारा स्थित पंडित रामदयाल तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रथम तल काफी पुराना और जीर्ण-शीर्ण हालत में है. इसे डिस्मेंटल कर नए स्लैब की ढलाई का कार्य किया जाना है. यह एक मेजर कंस्ट्रक्शन वर्क है, इसलिए थोड़ा समय लग सकता है. वहीं ग्राउंड फ्लोर को तैयार कर लिया गया है.