रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 4 हजार 281 सैंपलों की जांच में 255 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 26 जिलों में 255 कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में 2 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 2,926 है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिविटी दर 5.96% है.
यह भी पढ़ें: आदिवासी संस्कृति को बचाना हमारी सरकार का उदेश्य: सीएम भूपेश बघेल
प्रदेश के एक्टिव मरीज की संख्या 2926: प्रदेश में मरीजों की संख्या 2,926 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 436 है. इसके अलावा दुर्ग में 307 और राजनांदगांव में 191 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 26 जिलों में 255 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 70 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 50, बिलासपुर में 15, राजनंदगांव में 13 मरीज मिले हैं.