ETV Bharat / state

सीएम हाउस में पहुंचा 60 साल का जवान ! - hareli tihar 2022

रायपुर के सीएम हाउस में हरेली तिहार (hareli tihar 2022 ) के मौके पर सीएम से मिलने के लिए एक खास शख्स मिलने पहुंचे. जिन्हें देखकर सीएम के मुंह से निकल पड़ा आप तो 60 साल के जवान(Sixty year old jawan reached CM house) हैं.

Sixty year old jawan reached CM house
सीएम हाउस में पहुंचा 60 साल का जवान
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:34 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल से मिलने के लिए एक खास शख्स उनके आवास पर (hareli tihar ) पहुंचा. इस शख्स से मिलकर सीएम भूपेश बघेल भी काफी खुश हो (Sixty year old jawan reached CM house) गए. 60 वर्षीय बुजुर्ग तीरथ राम पिछले 2 साल गेड़ी पर चढ़कर 10 किलोमीटर का सफर तय कर मुख्यमंत्री निवास पहुंच रहे (Hareli Tihar organized in CM House) थे. लेकिन उसकी मुख्यमंत्री से मिलने की मंशा पूरी नहीं हो पाती (hareli tyohar )थी. इस बार भी तीरथराम गेड़ी पर चढ़कर 10 किलोमीटर का सफर तय कर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. इस बात की जानकारी लगते ही भूपेश बघेल ने तत्काल तीरथराम को मिलने के लिये बुलाया और आत्मीयता से बात (Tiratharam met CM Bhupesh Baghel)की.

सीएम हाउस में पहुंचा 60 साल का जवान !

गेड़ी चढ़कर आता था सीएम हाउस : मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन था. जिसमें रायपुर समेत राज्यभर के लोग शिरकत करने आते हैं. ऐसे ही एक शख्स तीरथराम सिन्हा हैं . जो रायपुर जिले से 10 किलोमीटर दूर जोरा गांव में रहते हैं. वे बताते हैं कि ''मैं पिछले दो साल से लगातार हरेली तिहार में मुख्यमंत्री से मिलने आ रहा था. लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही थी.लेकिन आज मुख्यमंत्री को जब मेरे बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने स्वयं निवास के अंदर बुलवाया और मुझसे बात की.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के मौके पर गौमूत्र खरीदी योजना का शुभारंभ


सीएम से मिलकर हुए गदगद : तीरथराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि ''मैं जोरा से 10 किलोमीटर तक गेड़ी चढ़कर आया हूं और आपको गेड़ी (gedi tihar) पर चलकर दिखाना चाहता हूं. इस मुख्यमंत्री ने कहा कि जरा दिखाओ अपना हुनर.तीरथराम तत्काल उछलकर दोनों गेड़ी पर एक साथ चढ़ गये.'' उनके इस हुनर को देखकर मुख्यमंत्री बोल पड़े ''अरे वाह आप तो 60 साल के जवान हैं'' मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तीरथराम ने कहा कि ''आज मिलकर बहुत अच्छा लगा, प्रदेश के मुखिया ने स्वयं संज्ञान लेकर मुझे मिलने बुलाया ये मेरे लिये बहुत बड़ी बात है.''

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल से मिलने के लिए एक खास शख्स उनके आवास पर (hareli tihar ) पहुंचा. इस शख्स से मिलकर सीएम भूपेश बघेल भी काफी खुश हो (Sixty year old jawan reached CM house) गए. 60 वर्षीय बुजुर्ग तीरथ राम पिछले 2 साल गेड़ी पर चढ़कर 10 किलोमीटर का सफर तय कर मुख्यमंत्री निवास पहुंच रहे (Hareli Tihar organized in CM House) थे. लेकिन उसकी मुख्यमंत्री से मिलने की मंशा पूरी नहीं हो पाती (hareli tyohar )थी. इस बार भी तीरथराम गेड़ी पर चढ़कर 10 किलोमीटर का सफर तय कर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. इस बात की जानकारी लगते ही भूपेश बघेल ने तत्काल तीरथराम को मिलने के लिये बुलाया और आत्मीयता से बात (Tiratharam met CM Bhupesh Baghel)की.

सीएम हाउस में पहुंचा 60 साल का जवान !

गेड़ी चढ़कर आता था सीएम हाउस : मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन था. जिसमें रायपुर समेत राज्यभर के लोग शिरकत करने आते हैं. ऐसे ही एक शख्स तीरथराम सिन्हा हैं . जो रायपुर जिले से 10 किलोमीटर दूर जोरा गांव में रहते हैं. वे बताते हैं कि ''मैं पिछले दो साल से लगातार हरेली तिहार में मुख्यमंत्री से मिलने आ रहा था. लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही थी.लेकिन आज मुख्यमंत्री को जब मेरे बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने स्वयं निवास के अंदर बुलवाया और मुझसे बात की.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के मौके पर गौमूत्र खरीदी योजना का शुभारंभ


सीएम से मिलकर हुए गदगद : तीरथराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि ''मैं जोरा से 10 किलोमीटर तक गेड़ी चढ़कर आया हूं और आपको गेड़ी (gedi tihar) पर चलकर दिखाना चाहता हूं. इस मुख्यमंत्री ने कहा कि जरा दिखाओ अपना हुनर.तीरथराम तत्काल उछलकर दोनों गेड़ी पर एक साथ चढ़ गये.'' उनके इस हुनर को देखकर मुख्यमंत्री बोल पड़े ''अरे वाह आप तो 60 साल के जवान हैं'' मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तीरथराम ने कहा कि ''आज मिलकर बहुत अच्छा लगा, प्रदेश के मुखिया ने स्वयं संज्ञान लेकर मुझे मिलने बुलाया ये मेरे लिये बहुत बड़ी बात है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.