ETV Bharat / state

चोरी के शक में युवक की हत्या, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - रायपुर में युवक की हत्या

रायपुर के तिल्दा नेवरा इलाके में डंडे से पीट पीटकर युवक की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

murder accused arrested
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:56 PM IST

रायपुर: तिल्दा नेवरा इलाके में कैलाश ध्रुव की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का नाम दीना, थानेश, जय मोहन, सागर, शंकर और राजेश्वर बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल डंडा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मृतक कैलाश रायपुर के एक चखना सेंटर में काम करता था. दुकान के मालिक ने कैलाश पर चोरी का इल्जाम लगाकर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसकी डंडे से पिटाई की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर को कैलाश का शव पंचवटी नर्सरी के पास मिला था. जिसके बाद मामले की जांच कर रही थी.

पढ़ें: साइबर ठगी: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान छात्रा के अकाउंट से 1 लाख रुपये पार

चोरी करने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस को जांच को दौरान पता चला की कैलाश दीना सिंधी के दुकान में काम करता था. दीना और कैलाश के बीच 2 नवंबर को दुकान में चोरी करने की बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में दीना ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर कैलाश के साथ मारपीट करने और उसकी मौत के बाद लाश को वहीं छोड़कर भागने की बात कही है.

हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दीना समेत 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

रायपुर: तिल्दा नेवरा इलाके में कैलाश ध्रुव की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का नाम दीना, थानेश, जय मोहन, सागर, शंकर और राजेश्वर बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल डंडा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मृतक कैलाश रायपुर के एक चखना सेंटर में काम करता था. दुकान के मालिक ने कैलाश पर चोरी का इल्जाम लगाकर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसकी डंडे से पिटाई की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर को कैलाश का शव पंचवटी नर्सरी के पास मिला था. जिसके बाद मामले की जांच कर रही थी.

पढ़ें: साइबर ठगी: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान छात्रा के अकाउंट से 1 लाख रुपये पार

चोरी करने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस को जांच को दौरान पता चला की कैलाश दीना सिंधी के दुकान में काम करता था. दीना और कैलाश के बीच 2 नवंबर को दुकान में चोरी करने की बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में दीना ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर कैलाश के साथ मारपीट करने और उसकी मौत के बाद लाश को वहीं छोड़कर भागने की बात कही है.

हत्या में इस्तेमाल डंडा बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दीना समेत 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.