ETV Bharat / state

मिशन त्रिनेत्र से मिली कामयाबी, एटीएम फ्रॉड के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार - RAJNANDGAON CRIME

राजनांदगांव पुलिस ने एटीएम से पैसे निकालने गए शख्स की शिकायत पर आरोपियों को धर दबोचा है.

ATM FRAUD RAJNANDGAON
एटीएम फ्रॉड राजनांदगांव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 12:14 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 12:20 PM IST

राजनांदगांव: बसंतपुर थाना क्षेत्र के महामाया चौक में एटीएम से पैसे निकालने गए शख्स के साथ ठगी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने शख्स के एटीएम के जरिए 39500 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिया था.

एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के बाद ऐसे की धोखाधड़ी: राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी शिवदयाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 3 फरवरी को एटीएम में पैसे निकालने गया था. महामाया चौक के एटीएम से पैसे निकालने के दौरान कार्ड मशीन में फंस गया. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी को मैनेजमेंट का मोबाइल नंबर दिया,जिससे प्रार्थी के बात करने पर 11 बजे आने की सलाह दी गई. इस दौरान आरोपियों ने उसके एटीएम से 39500 धोखाधड़ी कर लिया.

एटीएम फ्रॉड राजनांदगांव (ETV Bharat Chhattisgarh)

एटीएम फ्रॉड के चार आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी हाजारीबाग झारखंड के रहने वाले हैं. चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने 49000 नगद, 6 एटीएम, 6 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल एक कार बरामद की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

मिशन त्रिनेत्रम से मिली सफलता: सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. पुलिस ने बताया ''आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के लिए मिशन त्रिनेत्रम के तहत लगाई गई सीसीटीवी फुटेज की बड़ी भूमिका रही. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. यह अंतरराज्यीय गिरोह है, जो अन्य कई शहरों में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.''

Rajnandgaon police
आरोपियों के पास से कई एटीएम बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस तरीके की घटना को दूसरे शहरों में भी अंजाम दिया है. आरोपी एटीएम में पहुंचकर पहले से ही रेकी करते हैं फिर धोखाधड़ी कर घटना को अंजाम देते हैं.

साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, रायपुर से 13 ब्रोकर गिरफ्तार
आदिवासी विधवा महिला से 22 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
इंटरनेशनल साइबर ठग गिरफ्तार, कंबोडिया से करते थे ऑपरेट, 10 करोड़ का लगा चुके हैं चूना

राजनांदगांव: बसंतपुर थाना क्षेत्र के महामाया चौक में एटीएम से पैसे निकालने गए शख्स के साथ ठगी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने शख्स के एटीएम के जरिए 39500 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिया था.

एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के बाद ऐसे की धोखाधड़ी: राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी शिवदयाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 3 फरवरी को एटीएम में पैसे निकालने गया था. महामाया चौक के एटीएम से पैसे निकालने के दौरान कार्ड मशीन में फंस गया. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी को मैनेजमेंट का मोबाइल नंबर दिया,जिससे प्रार्थी के बात करने पर 11 बजे आने की सलाह दी गई. इस दौरान आरोपियों ने उसके एटीएम से 39500 धोखाधड़ी कर लिया.

एटीएम फ्रॉड राजनांदगांव (ETV Bharat Chhattisgarh)

एटीएम फ्रॉड के चार आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी हाजारीबाग झारखंड के रहने वाले हैं. चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने 49000 नगद, 6 एटीएम, 6 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल एक कार बरामद की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

मिशन त्रिनेत्रम से मिली सफलता: सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. पुलिस ने बताया ''आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के लिए मिशन त्रिनेत्रम के तहत लगाई गई सीसीटीवी फुटेज की बड़ी भूमिका रही. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. यह अंतरराज्यीय गिरोह है, जो अन्य कई शहरों में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.''

Rajnandgaon police
आरोपियों के पास से कई एटीएम बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस तरीके की घटना को दूसरे शहरों में भी अंजाम दिया है. आरोपी एटीएम में पहुंचकर पहले से ही रेकी करते हैं फिर धोखाधड़ी कर घटना को अंजाम देते हैं.

साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, रायपुर से 13 ब्रोकर गिरफ्तार
आदिवासी विधवा महिला से 22 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
इंटरनेशनल साइबर ठग गिरफ्तार, कंबोडिया से करते थे ऑपरेट, 10 करोड़ का लगा चुके हैं चूना
Last Updated : Feb 6, 2025, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.