रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित आम जनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पैरामेडिकल डॉक्टरों को लेकर कहा कि सरकार उनसे बातचीत कर रास्ता निकालेगी. इसके पहले 30 जून तक उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
सिंहदेव ने पैरामेडिकल डॉक्टरों के हित में सरकार के द्वारा कदम उठाए जाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा पैरामेडिकल डॉक्टरों के साथ आगामी 12 जून को एक बैठक रखी गई है, जिसमें पैरामेडिकल के सदस्यों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. वे अपनी बार रखेंगे वहीं सरकार नियमों को लेकर अपना पक्ष रखेगी और बीच का रास्ता निकाला जाएगा.
संविदा कर्मियों को हटाने में रोक
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों से बहुत सारे आवेदन मिले हैं, जिसमें ट्रांसफर सहित कई आवेदन शामिल हैं, जिसमें से किसानों की समस्या से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के सुझाव आएं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत कर्मियों को 8 साल के बजाए 2 साल में ही रेगुलर किया जाएगा. इस बात पर अंतिम निर्णय कैबिनेट का होगा.
एक-एक दिन सभी मंत्री जनता की सुन रहे फरियाद
बता दें कि लोगों के समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि 12 दिनों में एक-एक मंत्री एक-एक दिन कांग्रेस भवन में बैठेंगे और लोगों की समस्या सुनकर उसका समाधान करेंगे. इसी के तहत कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से एक या दो मंत्री पहुंच रहे हैं और कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों की समस्या को सुनकर उसका समाधान करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं.