ETV Bharat / state

सिंहदेव के इस्तीफे पर हुई चर्चा, हाईकमान पर छोड़ा गया अंतिम निर्णय: रविन्द्र चौबे - विधायक बृहस्पत सिंह

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सिंहदेव के इस्तीफे पर चर्चा हुई. जिसके बाद हाईकमान पर अंतिम निर्णय छोड़ा गया है.

Agriculture Minister Ravindra Choubey
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 12:46 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उपस्थित नहीं रहे. बावजूद इसके बैठक में उनका मुद्दा गरमाया रहा. विधायक दल की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर चर्चा के बाद निर्णय हाईकमान पर छोड़ा गया है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मामले को हाईकमान के समक्ष रखेंगे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक से सिंहदेव का किनारा, दिल्ली में आलाकमान से करेंगे मुलाकात !


मंत्रियों और विधायकों ने दी प्रतिक्रिया: मंत्रियों और विधायकों ने टीएस सिंहदेव के पत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. चर्चा के बाद मामले को कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया. उनका एक विभाग से इस्तीफा स्वीकृत करने का फैसला अब हाईकमान पर निर्भर है. कुछ लोगों ने मंत्री के इस कृत्य को अनुशासनहीनता से जोड़ते हुए कार्रवाई करने की मांग भी रखी है.

हाईकमान पर छोड़ा गया अंतिम निर्णय: मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को हुई बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा, "मंत्री टीएस सिंहदेव के शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफे के संबंध में मीडिया को जारी पत्र को विधायक दल के सामने रखा गया. उनके द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लेते हुए विधायक दल ने चर्चा की. इसके बाद पूरे मामले को पार्टी संगठन के माध्यम से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा हाईकमान को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. हाईकमान जो निर्णय लेगा उसे माना जाएगा. उन्होंने कहा कि पत्र में जिन बिंदुओं को उठाया गया है, उससे भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया."

विधायक बृहस्पत सिंह ने बैठक के बाद कहा कि "मंत्री सिंहदेव के मामले पर विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई. चर्चा के बाद इस पर निर्णय का फैसला हाईकमान पर छोड़ा गया है."

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उपस्थित नहीं रहे. बावजूद इसके बैठक में उनका मुद्दा गरमाया रहा. विधायक दल की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर चर्चा के बाद निर्णय हाईकमान पर छोड़ा गया है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मामले को हाईकमान के समक्ष रखेंगे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक से सिंहदेव का किनारा, दिल्ली में आलाकमान से करेंगे मुलाकात !


मंत्रियों और विधायकों ने दी प्रतिक्रिया: मंत्रियों और विधायकों ने टीएस सिंहदेव के पत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. चर्चा के बाद मामले को कांग्रेस आलाकमान के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया. उनका एक विभाग से इस्तीफा स्वीकृत करने का फैसला अब हाईकमान पर निर्भर है. कुछ लोगों ने मंत्री के इस कृत्य को अनुशासनहीनता से जोड़ते हुए कार्रवाई करने की मांग भी रखी है.

हाईकमान पर छोड़ा गया अंतिम निर्णय: मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को हुई बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा, "मंत्री टीएस सिंहदेव के शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफे के संबंध में मीडिया को जारी पत्र को विधायक दल के सामने रखा गया. उनके द्वारा उठाए गए मामलों को गंभीरता से लेते हुए विधायक दल ने चर्चा की. इसके बाद पूरे मामले को पार्टी संगठन के माध्यम से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा हाईकमान को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. हाईकमान जो निर्णय लेगा उसे माना जाएगा. उन्होंने कहा कि पत्र में जिन बिंदुओं को उठाया गया है, उससे भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया."

विधायक बृहस्पत सिंह ने बैठक के बाद कहा कि "मंत्री सिंहदेव के मामले पर विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई. चर्चा के बाद इस पर निर्णय का फैसला हाईकमान पर छोड़ा गया है."

Last Updated : Jul 18, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.