बेमेतरा: बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले फेज की वोटिंग हो रही है. कुल 586 मतदान केंद्रों पर कुल 3,08,620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे. बेमेतरा कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम का दावा किया है. सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी.
बेमेतरा विकासखंड: अब बात करते हैं बेमेतरा विकासखंड की चुनावी फैक्ट फाइल की. इसके जरिए हम जान सकते हैं कि बेमेतरा में पंचायत चुनाव में कितने ग्राम पंचायत हैं. कितने वार्ड हैं और कितने मतदान केंद्र हैं.
ग्राम पंचायत: 108
वार्ड: 1410
मतदान केंद्र: 285
पुरुष मतदाता: 76,466
महिला मतदाता: 75,558
कुल मतदाता: 1,52,024
नवागढ़ विकासखंड: नवागढ़ विकासखंड की चुनावी फाइल के बारे में बात करें तो यहां कुल 111 ग्राम पंचायतों की सरकार को चुनने के लिए वोटिंग हो रही है.
ग्राम पंचायत: 111
वार्ड: 1389
मतदान केंद्र: 301
पुरुष मतदाता: 78,982
महिला मतदाता: 77,614
कुल मतदाता: 1,56,596
वोटिंग के लिए फुलप्रूफ इंतजाम: वोटिंग के लिए फूल प्रूफ इंतजाम किए गए हैं. मतदान कर्मियों से लेकर वोटर्स को कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा गया है. शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हो इसके लिए सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. सुरक्षा को टाइट किया गया है. जिससे चुनाव में किसी तरह की कोई बाधा न आ सके