रायपुर : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रुझानों से कांग्रेस भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. रुझानों से कांग्रेसी मायूस हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई थी, जिसके बाद से कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में थी. शाह के मिशन 65 प्लस की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के मिशन 11 को पूरा करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन इस चुनाव परिणाम में कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है, उसके उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
बीजेपी बंपर जीत की ओर
रुझाने के अनुसार बीजेपी बंपर जीत की ओर अग्रसर है. काउंटिंग सेंटर्स से आ रहे रुझानों में बीजेपी छत्तीसगढ़ की 9 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.
जब कटे थे सिटिंग सांसदों के टिकट
छत्तीसगढ़ में यूं तो सभी लोकसभा सीटों के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन 4 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजों के लिए उत्सुकता ज्यादा है, इसमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर प्रमुख सीट हैं. इस बार भाजपा के आला नेताओं ने सभी सिटिंग सांसदों के टिकट काट दिया था.