ETV Bharat / state

रायपुर की सड़कों पर कफन और विलाप, नौकरी दे दो सरकार ! - दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का प्रदर्शन

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बावजूद इसके सरकार की तरफ से अब तक इनकी कोई खोज खबर नहीं ली गई है. जिसके कारण प्रदर्शनकारी अलग-अलग तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. Shroud rally for compassionate appointment in raipur

अनुकंपा नियुक्ति के लिए सड़क पर निकली कफन रैली
अनुकंपा नियुक्ति के लिए सड़क पर निकली कफन रैली
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 9:52 PM IST

रायपुर : दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ बुधवार को कफन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. यह कफन रैली बूढ़ातालाब धरना स्थल से स्मार्ट सिटी ऑफिस तक निकाली गई. जिसके बाद सभी विधवा महिलाएं एकजुट होकर प्रतीकात्मक स्वरूप बनाए गए कफन के आसपास बैठकर रोती बिलखती रही और सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.Late Panchayat Teachers Compassionate Association

नौकरी के कफन !
"भूपेश सरकार ने की वादाखिलाफी" : दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने "सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और सरकार अपने आप को संवेदनशील सरकार बता रही हैं, अगर सरकार संवेदनशील होती तो अनुकंपा नियुक्ति की मांग को जरूर पूरा करती. सरकार संवेदनशील नजर नहीं आ रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार अपनी बहू बेटियों को सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए छोड़ दिया है. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद महिलाएं प्रदर्शन स्थल पर डेरा डालकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. सरकार बेटियों के मान सम्मान की बात करती है. लेकिन आज उन्हीं की बेटी और बहू सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गई हैं. अनुकंपा संघ का कहना है कि छोटी सी अनुकंपा नियुक्ति की मांग है, और सरकार अगर संवेदनशील है, तो इसे जरूर पूरा कर सकती है." Shroud rally for compassionate appointment in raipur

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ ने हेल्थ सेक्टर में बड़ी उपलब्धि की हासिल

"कई तरीकों से हो चुका है प्रदर्शन" : गौरतलब हो कि दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अब तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास घेराव, पंचायत मंत्री निवास घेराव, सड़कों पर भीख मांगकर प्रदर्शन करने के साथ ही तालाब में जल समाधि लेने जैसे प्रदर्शन अब तक कर चुकी है. अनुकंपा संघ का कहना है कि उनकी योग्यता अनुसार उन्हें अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए. जब तक उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का आदेश नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा.

रायपुर : दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ बुधवार को कफन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. यह कफन रैली बूढ़ातालाब धरना स्थल से स्मार्ट सिटी ऑफिस तक निकाली गई. जिसके बाद सभी विधवा महिलाएं एकजुट होकर प्रतीकात्मक स्वरूप बनाए गए कफन के आसपास बैठकर रोती बिलखती रही और सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.Late Panchayat Teachers Compassionate Association

नौकरी के कफन !
"भूपेश सरकार ने की वादाखिलाफी" : दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने "सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और सरकार अपने आप को संवेदनशील सरकार बता रही हैं, अगर सरकार संवेदनशील होती तो अनुकंपा नियुक्ति की मांग को जरूर पूरा करती. सरकार संवेदनशील नजर नहीं आ रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार अपनी बहू बेटियों को सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए छोड़ दिया है. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद महिलाएं प्रदर्शन स्थल पर डेरा डालकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. सरकार बेटियों के मान सम्मान की बात करती है. लेकिन आज उन्हीं की बेटी और बहू सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गई हैं. अनुकंपा संघ का कहना है कि छोटी सी अनुकंपा नियुक्ति की मांग है, और सरकार अगर संवेदनशील है, तो इसे जरूर पूरा कर सकती है." Shroud rally for compassionate appointment in raipur

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ ने हेल्थ सेक्टर में बड़ी उपलब्धि की हासिल

"कई तरीकों से हो चुका है प्रदर्शन" : गौरतलब हो कि दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अब तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास घेराव, पंचायत मंत्री निवास घेराव, सड़कों पर भीख मांगकर प्रदर्शन करने के साथ ही तालाब में जल समाधि लेने जैसे प्रदर्शन अब तक कर चुकी है. अनुकंपा संघ का कहना है कि उनकी योग्यता अनुसार उन्हें अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए. जब तक उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का आदेश नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Nov 30, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.