रायपुर : दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ बुधवार को कफन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. यह कफन रैली बूढ़ातालाब धरना स्थल से स्मार्ट सिटी ऑफिस तक निकाली गई. जिसके बाद सभी विधवा महिलाएं एकजुट होकर प्रतीकात्मक स्वरूप बनाए गए कफन के आसपास बैठकर रोती बिलखती रही और सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.Late Panchayat Teachers Compassionate Association
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ ने हेल्थ सेक्टर में बड़ी उपलब्धि की हासिल
"कई तरीकों से हो चुका है प्रदर्शन" : गौरतलब हो कि दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अब तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास घेराव, पंचायत मंत्री निवास घेराव, सड़कों पर भीख मांगकर प्रदर्शन करने के साथ ही तालाब में जल समाधि लेने जैसे प्रदर्शन अब तक कर चुकी है. अनुकंपा संघ का कहना है कि उनकी योग्यता अनुसार उन्हें अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए. जब तक उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का आदेश नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा.