रायपुर: अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करने राजधानी रायपुर में आ रहे हैं. इस आयोजन की तैयारी हनुमान मंदिर मैदान में शुरू कर दी गई है. राम मंदिर की तर्ज पर श्रीमद् भागवत कथा का पंडाल बनाया जा रहा है. भागवत कथा के पहले दिन राज्यपाल पहुंचेंगे और कथा के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री साय विष्णुदेव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही 23 जनवरी को हैदराबाद भाग्य नगर के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह भी शामिल होंगे.
18 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगे अनिरुद्धाचार्य: रायपुर में कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी का पहली बार कथा वाचन हो रहा है. अनिरुद्धाचार्य महाराज 18 जनवरी की शाम को फ्लाइट से रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से बाइक रैली के माध्यम से भारत माता चौक जाएंगे. इसके बाद भारत माता चौक से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर मैदान पर समाप्त होगी.
भागवत कथा सुनने उमड़ेंगे श्रद्धालु: प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा. शाम 6:00 से 7:00 बजे तक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमे भक्तों के सवालों का जवाब अनिरुद्धाचार्य महाराज देंगे. श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसलिए पास सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को कथा वाचन के दौरान बेवजह परेशानी ना हो.
श्रीमद् भागवत कथा के 7 दिन का कार्यक्रम: रोजाना भागवत कथा दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. जिसका लाइव प्रसारण संस्कार टीवी, फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा. 19 जनवरी को देव प्रतिष्ठा एवं सुकदेव आगमन होगा. 20 जनवरी को विराट स्वरूप वर्णन एवं श्री ध्रुव चरित्र का वर्णन किया जाएगा. 21 जनवरी को प्रहलाद चरित्र और गजेंद्र मोक्ष का वाचन होगा. 22 जनवरी को वामन अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंद उत्सव का आयोजन होगा. 23 जनवरी को बाल लीला माखन चोरी गोवर्धन पूजा और 56 भोग का कार्यक्रम होगा. 24 जनवरी को रुक्मणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र आयोजित किया जाएगा. 25 जनवरी को नव योगेश्वर संवाद द्वादश स्कंध पर कथा वाचन करेंगे.