ETV Bharat / state

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ: दिल्ली से रायपुर तक सियासी पारा हाई ! - छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया

राहुल गांधी से ईडी लगातार पूछताछ कर रही (Shivkumar Dahria attacked on BJP ) है, जिससे खफा कांग्रेस के नेता भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर निशाना साधा है.

ED continues interrogation of Rahul Gandhi
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:24 PM IST

रायपुर: राहुल गांधी से लगातार ईडी की पूछताछ से बिफरे कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया (Chhattisgarh Urban Bodies Minister Shiv Kumar Dahria) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती रमन सरकार ने बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय में घुसकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पीटा था. ठीक उसी तरह केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार कर रही है.

कांग्रेसी नेताओं के साथ की गई मारपीट: प्रेसवार्ता के दौरान डहरिया ने कहा कि "आज कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही कार्यालय में नहीं घुस पा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जो प्रमुख नेता हैं, उन्हें भी दिल्ली में पीटा गया है. वेणुगोपाल को मारा पीटा गया, उनकी पसली में चोट आई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बदसलूकी की गई है. इसका बदला हम लेंगे, उसमें हम कमी नहीं करेंगे".

शिव कुमार डहरिया

विरोध में कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन: शिव कुमार डहरिया ने कहा कि "आज दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों को जाने नहीं दिया जा रहा है. इस तरह का आतंक और अन्याय अंग्रेजों ने भी नहीं किया था. यह लोग उससे भी आगे निकल गए. आज हमारे कांग्रेस कार्यालय में लाठीचार्ज किया गया है, जिसमें कई नेता घायल है. कई नेताओं की हड्डी पसली टूट गई है. हमारे घर में आकर हम को मार रहे हैं. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिल्ली में घटित घटना को लेकर कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी".

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की केंद्र को चेतावनी: "राहुल गांधी पर हाथ डालना महंगा पड़ेगा"

रमन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर ईडी क्यों नहीं कर रही कार्रवाई: यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग न कर सके उसके लिए हम आंदोलन करेंगे.रमन सिंह के खिलाफ भी भ्रष्टाचार मामले चल रहे हैं, उसमें कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही.

रायपुर: राहुल गांधी से लगातार ईडी की पूछताछ से बिफरे कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया (Chhattisgarh Urban Bodies Minister Shiv Kumar Dahria) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती रमन सरकार ने बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय में घुसकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पीटा था. ठीक उसी तरह केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार कर रही है.

कांग्रेसी नेताओं के साथ की गई मारपीट: प्रेसवार्ता के दौरान डहरिया ने कहा कि "आज कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही कार्यालय में नहीं घुस पा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जो प्रमुख नेता हैं, उन्हें भी दिल्ली में पीटा गया है. वेणुगोपाल को मारा पीटा गया, उनकी पसली में चोट आई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बदसलूकी की गई है. इसका बदला हम लेंगे, उसमें हम कमी नहीं करेंगे".

शिव कुमार डहरिया

विरोध में कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन: शिव कुमार डहरिया ने कहा कि "आज दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों को जाने नहीं दिया जा रहा है. इस तरह का आतंक और अन्याय अंग्रेजों ने भी नहीं किया था. यह लोग उससे भी आगे निकल गए. आज हमारे कांग्रेस कार्यालय में लाठीचार्ज किया गया है, जिसमें कई नेता घायल है. कई नेताओं की हड्डी पसली टूट गई है. हमारे घर में आकर हम को मार रहे हैं. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिल्ली में घटित घटना को लेकर कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी".

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की केंद्र को चेतावनी: "राहुल गांधी पर हाथ डालना महंगा पड़ेगा"

रमन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर ईडी क्यों नहीं कर रही कार्रवाई: यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग न कर सके उसके लिए हम आंदोलन करेंगे.रमन सिंह के खिलाफ भी भ्रष्टाचार मामले चल रहे हैं, उसमें कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.