रायपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच की अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी को नवगठित जिला गौरला-पेन्ड्रा-मरवाही का कलेक्टर पदस्थ किया गया है. पदस्थापना का आदेश सोमवार मंत्रालय महानदी भवन में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है.
बता दें कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के रूप में छत्तीसगढ़ को 28वां जिला मिल गया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 2 विधानसभा सीटें हैं, मरवाही और कोटा. छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से ही ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास रहीं और जोगी परिवार का दबदबा रहा है.