रायपुर: जेंडर समानता का संदेश देने के लिए रविवार को प्राइड मार्च का आयोजन किया गया. इसमें थर्ड जेंडर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया. आयोजकों ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे लंबा रैंबो फ्लैग है.
बताया जा रहा है इस मार्च में देशभर के किन्नर समुदाय से करीब 3 हजार किन्नर शामिल हुए. घड़ी चौक से 6 रंगों का फ्लैग ढाई किमी तक प्रदर्शित किया गया. बारिश और ढोल नगाड़ों के बीच रैली में आए दूसरे शहरों के लोग अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए.
पढ़ें- ओवररेट पर शराब बेचते पाए गए तो होगी जेल : लखमा
प्राचीन संस्कृति ने भी किन्नर को अपनाया
किन्नरों ने बताया हमारा समाज थर्ड जेंडर या LGBTQ कम्युनिटी को एक अलग नजरिए से देखता है. आशा, मान्यता आदि नाम से संबोधित किया जाता है, लेकिन लोगों को यह समझना होगा कि जिस समुदाय को आज अलग नजर से देखते हैं, उसे हमारी प्राचीन संस्कृति ने भी अपनाया था.