रायपुरः नवरात्र (Sharadiya Navratri 2021) में शक्ति की आराधना (Shakti ki aaradhna) के दौरान कुछ मंत्रों (Mantra) का जप विशेष महत्व रखता है. देवी मां के सिद्ध मंत्रों (Siddh mantra) का जप करने से मनुष्य का हर संकट हो टल जाता है. नवरात्र (Navratra) में पढ़ा जानेवाला दुर्गासप्तशती (Durga Saptashati) में कई ऐसे सिद्ध मंत्र (Siddh mantra) हैं जिनके पढ़ने से मनुष्य हर कष्ट से मुक्त हो सकता है.
मनोकामना के अनुसार देवी का मंत्र
नवरात्रि के महापर्व पर मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष रूप से साधना-आराधना की जाती है. कहा जाता है कि देवी के इन्हीं नौ रूपों में दुनिया की सारी शक्तियां समाई हुई हैं. इसी शक्ति की विधि-विधान से साधना करने पर मनुष्य के जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं और माता के आशीर्वाद से उसके जीवन में किसी भी प्रकार का रोग-शोक नहीं रहता है. मनुष्य को अपने संकट से मुक्ति और मां भगवती का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि में देवी के मंत्र का जाप करना चाहिए. आईए हम आपको कुछ खास मंत्र बताने जा रहे हैं, इन मंत्रों को जपने से नवरात्र में मां दुर्गा प्रसन्न होती है.
नवरात्रि 2021: मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना से आता है संयम और सदाचार
सौभाग्य के लिए देवी मंत्र
अगर आपको अपनी सेहत को लेकर हर समय चिंता बनी रहती है. या फिर आप किसी बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे हैं.तमाम तरह के ईलाज के बाद आप उससे मुक्त नहीं हो पाए हैं. तो इस नवरात्रि देवी भगवती के इस मंत्र की 11 माला जप नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष रूप से करें.
ॐ देहि सौभग्यमारोग्यम् देहि देवि परं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यषो देहि द्विषो जहि।।
संकट मुक्ति देवी मंत्र
अगर आपको लगता है कि आपके जीवन में हर समय अकारण ही कोई न कोई संकट आ खड़ा होता है, तो आप उसे दूर करने के लिए इस नवरात्रि माता के इस मंत्र का विशेष रूप से जाप करें.
ॐ सर्वस्वरूपे सर्वेषे सर्वशक्तिसमन्विते।
भयेभ्यस्त्राहि नौ दुर्गे देवि नमोस्तुते।।
धन की कमी को दूर कराने वाला देवी मंत्र
यदि आप इन दिनों बड़ी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. कठिन परिश्रम करने के बाद भी आपकी जरूरतें नहीं पूरी हो पा रही हैं. तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष रूप से मंत्र जाप करें.
ॐ सर्वबाधा विनिर्मुक्तो, धनधान्यसमन्विता:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।।
विद्या-बुद्धि का वाला देवी मंत्र
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में लगातार पिछड़ता जा रहा है और उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है, तो उसे देवी सरस्वती के साथ देवी दुर्गा का भी आशीर्वाद दिलाने के लिए नीचे दिये गये मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप जरूर करवाएं.
ॐ धीं श्रीं हृीं क्लीं।।
शत्रुविजय वाला देवी मंत्र
यदि आपको हर समय किसी ज्ञात या अज्ञात शत्रु का खतरा बना रहता है, तो आपको इस नवरात्रि शक्ति की साधना करते समय नीचे दिये गये मंत्र का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जाप करना चाहिए.
ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।।