रायपुर: सोशल मीडिया में आयकर का छापा छाया हुआ है. राजधानी में हुए आयकर के छापे पर बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से भूपेश सरकार पर तंज कसा है.
-
जिस तत्पर्ता से रायपुर पुलिस ने रात एक बजे नगर की सुनसान सड़कों पर No Parking के नाम पर वाहन जप्त किया अद्वितीय है। @bhupeshbaghel पुलिस दिन में भी इतनी तत्पर्ता दिखाए तो शहरों में कभी जाम नही लगे।आखिर ऐसा क्या हो गया कि तुरंत चलान का भुगतान न लेकर सभी गाड़ी थाने ले गए।अद्भुत है pic.twitter.com/HobH9mn42b
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिस तत्पर्ता से रायपुर पुलिस ने रात एक बजे नगर की सुनसान सड़कों पर No Parking के नाम पर वाहन जप्त किया अद्वितीय है। @bhupeshbaghel पुलिस दिन में भी इतनी तत्पर्ता दिखाए तो शहरों में कभी जाम नही लगे।आखिर ऐसा क्या हो गया कि तुरंत चलान का भुगतान न लेकर सभी गाड़ी थाने ले गए।अद्भुत है pic.twitter.com/HobH9mn42b
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) February 28, 2020जिस तत्पर्ता से रायपुर पुलिस ने रात एक बजे नगर की सुनसान सड़कों पर No Parking के नाम पर वाहन जप्त किया अद्वितीय है। @bhupeshbaghel पुलिस दिन में भी इतनी तत्पर्ता दिखाए तो शहरों में कभी जाम नही लगे।आखिर ऐसा क्या हो गया कि तुरंत चलान का भुगतान न लेकर सभी गाड़ी थाने ले गए।अद्भुत है pic.twitter.com/HobH9mn42b
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) February 28, 2020
आयकर की गाड़ियां जब्त किए जाने पर सरोज पांडेय ने ट्वीट किया है. ट्वीट में सरोज ने लिखा है कि 'जिस तत्परता से रायपुर पुलिस ने रात एक बजे नगर की सुनसान सड़कों पर No Parking के नाम पर वाहन जब्त किया है, वह अद्वितीय है. पुलिस दिन में भी इतनी तत्परता दिखाए तो शहरों में कभी जाम नहीं लगेगा. आखिर ऐसा क्या हो गया कि तुरंत चालान का भुगतान न लेकर सभी गाड़ी थाने ले गए.'
बता दें कि आयकर के छापे के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट्स दिखाई पड़ रहे है.सत्ता और विपक्ष के साथ ही एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस और आईटी सेल के पदाधिकारी ने भी सोशल मीडिया पर कटाक्ष किया है.