रायपुरः राजधानी के बैरन बाजार स्थित चर्च में भोजन का अधिकार अभियान को लेकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. इसमें मौलिक अधिकारों को लेकर अलग-अलग सत्रों में चर्चा की जा रहा है.
यह सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन भोजन का अधिकार अभियान को लेकर आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में 15 राज्यों से लगभग एक हजार सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े लोगों के साथ मीडिया कर्मी शामिल हुए हैं.
मौलिक अधिकारी की जागरूकता के लिए अधिवेशन
छत्तीसगढ़ रोजी-रोटी अधिकार अभियान के राज्य संयोजक गंगाधर पैकरा ने कहा कि, जिस तरह से लोकतंत्र और समाज में खतरा बढ़ रहा है उससे बचने और सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि इससे सरकार की नरेगा, पीडीएस और स्वास्थ्य सुविधा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को सफल बनाया जा सकता है.