ETV Bharat / state

रायपुर में ट्रेवल्स संचालक से चाकू दिखाकर 7 लाख रुपये की लूट - Travels operator robbed 7 lakh rupees by showing knife

रायपुर के रिंग रोड-1 पर दो बाइक सवारों ने एक ट्रेवल्स संचालक को चाकू दिखाकर 7 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. राजधानी की तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

raipur
रायपुर
author img

By

Published : May 23, 2021, 1:57 PM IST

रायपुर: राजधानी में एक ओर लोग कोरोना की कहर से जूझ रहे हैं. जिससे बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और संक्रमण में कमी आए. दूसरी ओर इस दौरान क्राइम के मामले थम नहीं रहे हैं. लगातार राजधानी में चाकूबाजी, सट्टेबाजी जैसी वारदातें सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रिंग रोड से आया है. जहां दो बाइक सवारों ने एक ट्रेवल्स संचालक को चाकू दिखाकर उससे 7 लाख रुपए लूट लिए. वारदात की सूचना मिलते ही साइबर सेल पुलिस और तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

चाकू दिखाकर लूट ले गए सात लाख रुपए

रायपुर में शनिवार शाम ट्रेवल्स संचालक रवि वीरानी बैग में लगभग सात लाख रुपए लेकर गाड़ी से घर जा रहे थे. इसी बीच दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर संचालक की गाड़ी को रुकवाया और उन्हें चाकू दिखाकर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र रिंग रोड-1 की है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है. टीम का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लॉकडाउन में भी चर्च की दानपेटी से कैश उड़ा ले गए चोर

कोरबा में चर्च की दानपेटी से कैश चोरी

देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरबा में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार बदमाशों ने शहर के कोसाबाड़ी स्थित चर्च को अपना शिकार बनाया. 10 मई को चर्च की दानपेटी से चोरों ने नगदी पार कर दिए. लॉकडाउन के दौरान चौक-चौराहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी पेट्रोलिंग कर रही है, लेकिन चोरों को इन सब से कोई मतलब नही हैं. एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले सीएसईबी चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग पर एक मोबाइल दुकान पर चोरों ने हमला बोला था. जहां सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

रायपुर: राजधानी में एक ओर लोग कोरोना की कहर से जूझ रहे हैं. जिससे बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और संक्रमण में कमी आए. दूसरी ओर इस दौरान क्राइम के मामले थम नहीं रहे हैं. लगातार राजधानी में चाकूबाजी, सट्टेबाजी जैसी वारदातें सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रिंग रोड से आया है. जहां दो बाइक सवारों ने एक ट्रेवल्स संचालक को चाकू दिखाकर उससे 7 लाख रुपए लूट लिए. वारदात की सूचना मिलते ही साइबर सेल पुलिस और तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

चाकू दिखाकर लूट ले गए सात लाख रुपए

रायपुर में शनिवार शाम ट्रेवल्स संचालक रवि वीरानी बैग में लगभग सात लाख रुपए लेकर गाड़ी से घर जा रहे थे. इसी बीच दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर संचालक की गाड़ी को रुकवाया और उन्हें चाकू दिखाकर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र रिंग रोड-1 की है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है. टीम का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लॉकडाउन में भी चर्च की दानपेटी से कैश उड़ा ले गए चोर

कोरबा में चर्च की दानपेटी से कैश चोरी

देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरबा में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार बदमाशों ने शहर के कोसाबाड़ी स्थित चर्च को अपना शिकार बनाया. 10 मई को चर्च की दानपेटी से चोरों ने नगदी पार कर दिए. लॉकडाउन के दौरान चौक-चौराहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी पेट्रोलिंग कर रही है, लेकिन चोरों को इन सब से कोई मतलब नही हैं. एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले सीएसईबी चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग पर एक मोबाइल दुकान पर चोरों ने हमला बोला था. जहां सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.