रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के शुक्रवार की शाम खुशियों वाली साबित हुई. यहां के सात अधिकारियों को आईएएस अवॉर्ड मिला है. डीओपीटी ने यह आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ के 7 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इसे लेकर राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित किया गया है. भारत सरकार के अवर सचिव पंकज गंगवार ने आदेश जारी किया है.
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
- आईएएस अरविंद कुमार एक्का
- आईएएस लीना कमलेश मंडावी
- आईएएस संतान देवी जांगड़े
- आईएएस डॉ. संजय कन्नोजे
- आईएएस सुखनाथ अहिरवार
- आईएएस भगवान सिंह उइके
- आईएएस पद्मिनी भोई साहू
इन अधिकारियों का प्रमोशन है बांकी: आपको बता दें कि इसके अलावा चंदन संजय त्रिपाठी एंव अन्य की नियुक्ति के खिलाफ वर्षा डोंगरे ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हालांकि हाईकोर्ट में वर्षा डोंगरे को जीत मिली थी. जिसके बाद चंदन संजय त्रिपाठी एंव अन्य ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसलिए इनका प्रमोशन न्यायालय के फैसले के बाद ही होगा.
![आईएएस अवॉर्ड की लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-iaspromotion-av-7204363_28052022003703_2805f_1653678423_851.jpg)
ये भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 56 अफसरों का तबादला
23 मई को कई राज्य सेवा के अधिकारियों का हुआ था तबादला: इससे पहले 23 मई को छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई थी. भूपेश बघेल सरकार ने एक साथ छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 56 अफसरों का तबादला किया था. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया. इस बार तबादले में नगर निगमों के आयुक्त और जन पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी शामिल हैं. कई जिलों के संयुक्त कलेक्टर, अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर का भी ट्रांसफर किया गया था. कई अधिकारियों को प्रमोट कर उनका कद बढ़ाया गया.