रायपुर: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के दो अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. प्रतिनियुक्ति पर आए एक DSP और एक इंस्पेक्टर को मूल विभाग में भेजा गया है. परिवहन संयुक्त सचिव मनोज कुमार धुर्वे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के मुताबिक सहायक परिवहन आयुक्त पद पर प्रतिनियुक्ति पर आए DSP सपन चौधरी और इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर उन्हें उनके मूल विभाग मतलब गृह विभाग में भेज दिया गया है.
मार्च 2019 सौंपी गई थी परिवहन विभाग की जिम्मेदारी
बता दें कि मार्च 2019 में DSP सपन चौधरी और इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह को प्रतिनियुक्ति पर राज्य शासन ने परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम आदेशनुसार गृह (पुलिस) विभाग के अपर सचिव डीपी कौशल के हस्ताक्षर पर आदेश जारी किया गया था. इससे पूर्व DSP सपन चौधरी खरसिया में पदस्थ थे. वहीं इंस्पेक्ट हरविंदर सिंह बिलासपुर में निरीक्षक थे. दोनों अधिकारियों को राज्य शासन ने प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग भेज दिया था, जिसके बाद अब इन दोनों अधिकारियों को उनके मूल विभाग को वापस कर दिया गया है.
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
वहीं लॉकडाउन के बीच पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. SSP आरिफ शेख ने अलग-अलग थानों में पदस्थ 16 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर की ओर से आदेश दिया गया है, जिसके तहत पुलिस अधिकारियों का अलग-अलग थानों में ट्रांसफर किया गया है.
पढ़ें: लॉकडाउन के बीच 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखिये किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
SSP आरिफ शेख ने बीते 5 मई को 4 थाना प्रभारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया था. जानकारी के मुताबिक इन थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर किया गया है.