ETV Bharat / state

रायपुर के इन दो बड़े अस्पतालों में प्रशानिक व्यक्ति नहीं सीनियर डॉक्टर बनेंगे अधीक्षक

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 11:46 AM IST

राजधानी रायपुर में दो बड़े अस्पतालों में अब प्रशासनिक व्यक्ति नहीं बल्कि सीनियर डॉक्टर को अधिक्षक का पद दिया जाएगा. ये नियम पूरे छत्तीसगढ़ के बड़े अस्पतालों के लिए लागू किया गया है. रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल और डीकेएस अस्पताल में सीनियर डॉक्टर को अधिक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा.

Senior doctor will become superintendent
सीनियर डॉक्टर बनेंगे अधीक्षक

रायपुर: रायपुर के दो बड़े अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर को अधिक्षक का पद दिया जाएगा. इन अस्पतालों में भीमराव अंबेडकर अस्पताल और डीकेएस अस्पताल शामिल है. बता दें कि अधीक्षक के पद पर अब तक प्रशासनिक अफसर को ही नियुक्त किया जाता था. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा. मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए सीनियर डॉक्टर को ही अधीक्षक का पद दिया जाएगा

इस माह से शुरू हुआ कमिश्नरी सिस्टम: स्वास्थ्य विभाग में इस महीने से नए कमिश्नर की नियुक्ति की गई. नवनियुक्त कमिश्नर ने सबसे पहले अस्पताल प्रबंधन में अधीक्षक से लेकर उप अधीक्षक के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा के बाद कमिश्नर ने आदेश दिया कि अब उप अधीक्षक और अधीक्षक के पद पर क्लीनिकल अधिकारी को ही रखा जाएगा.

इसलिए हुआ नियम में बदलाव: प्रशासनिक व्यक्ति केवल प्रशासनिक नियमों में सुधार ला रहे थे. मरीजों के इलाज में होने वाली दिक्कतों को सही तरह से संभाल नहीं पा रहे था. इसकी जानकारी जब कमिश्नर को लगी तो कमिश्नर ने तुरंत ही इस नियम में बदलाव कर दिए. नए अधीक्षक और उप अधीक्षक की पोस्टिंग के दौरान उनकी वरिष्ठता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. जिसके लिए शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है. मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी ना आए, इस बात को प्राथमिकता दी गई है. इसलिए उप अधीक्षक चिकित्सा विभाग का ही बनाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Raipur: 24 अप्रैल तक नर्सिंग के छात्र कर सकते हैं रिवैल्यूएशन और रिकाउंटिंग के लिए अप्लाई

इन दोनों अस्पतालों में हुआ बदलाव: अब तक डीकेएस अस्पताल में पुनीत गुप्ता अधीक्षक पद पर थे. जिसके बाद शिप्रा शर्मा को यह पद दिया गया. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर विनीत जैन को अधीक्षक पद पर रखा गया था. डॉक्टर विनीत जैन के बाद अरविंद नेरल ने इस पद को केवल 1 दिन के लिए संभाला, जिसके बाद एसबीएस नेताम को यह पद दिया गया.

रायपुर: रायपुर के दो बड़े अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर को अधिक्षक का पद दिया जाएगा. इन अस्पतालों में भीमराव अंबेडकर अस्पताल और डीकेएस अस्पताल शामिल है. बता दें कि अधीक्षक के पद पर अब तक प्रशासनिक अफसर को ही नियुक्त किया जाता था. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा. मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए सीनियर डॉक्टर को ही अधीक्षक का पद दिया जाएगा

इस माह से शुरू हुआ कमिश्नरी सिस्टम: स्वास्थ्य विभाग में इस महीने से नए कमिश्नर की नियुक्ति की गई. नवनियुक्त कमिश्नर ने सबसे पहले अस्पताल प्रबंधन में अधीक्षक से लेकर उप अधीक्षक के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा के बाद कमिश्नर ने आदेश दिया कि अब उप अधीक्षक और अधीक्षक के पद पर क्लीनिकल अधिकारी को ही रखा जाएगा.

इसलिए हुआ नियम में बदलाव: प्रशासनिक व्यक्ति केवल प्रशासनिक नियमों में सुधार ला रहे थे. मरीजों के इलाज में होने वाली दिक्कतों को सही तरह से संभाल नहीं पा रहे था. इसकी जानकारी जब कमिश्नर को लगी तो कमिश्नर ने तुरंत ही इस नियम में बदलाव कर दिए. नए अधीक्षक और उप अधीक्षक की पोस्टिंग के दौरान उनकी वरिष्ठता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. जिसके लिए शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है. मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी ना आए, इस बात को प्राथमिकता दी गई है. इसलिए उप अधीक्षक चिकित्सा विभाग का ही बनाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Raipur: 24 अप्रैल तक नर्सिंग के छात्र कर सकते हैं रिवैल्यूएशन और रिकाउंटिंग के लिए अप्लाई

इन दोनों अस्पतालों में हुआ बदलाव: अब तक डीकेएस अस्पताल में पुनीत गुप्ता अधीक्षक पद पर थे. जिसके बाद शिप्रा शर्मा को यह पद दिया गया. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर विनीत जैन को अधीक्षक पद पर रखा गया था. डॉक्टर विनीत जैन के बाद अरविंद नेरल ने इस पद को केवल 1 दिन के लिए संभाला, जिसके बाद एसबीएस नेताम को यह पद दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.